नई दिल्ली:केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE ) ने 12वीं क्लास की परीक्षा परिणाम (12th exam results) तैयार करने के लिए मूल्यांकन नीति जारी कर दी है. जारी की गई मूल्यांकन नीति के मुताबिक, 10वीं, 11वीं और 12वीं के आधार पर छात्रों का रिजल्ट तैयार किया जाएगा. वहीं, स्कूलों का रिजल्ट बनाने में सहयोग करने के लिए सीबीएसई के आईटी डिपार्टमेंट के द्वारा एक पोर्टल तैयार किया गया है.
स्कूलों का रिजल्ट बनाने में सहयोग के लिए आईटी डिपार्टमेंट ने बनाया पोर्टल
बता दें कि सीबीएसई (CBSE ) के द्वारा 12वीं क्लास का परीक्षा परिणाम तैयार करने के संदर्भ में स्कूलों का सहयोग करने के लिए एक पोर्टल (Portal) बनाया गया है. इस पोर्टल में इंटरनल अंक, प्रैक्टिकल, प्रोजेक्ट, इंटरनल एसेसमेंट मार्क्स अपलोड किए जाएंगे, इसके अलावा दसवीं क्लास का छात्रों का रोल नंबर, बोर्ड, परीक्षा पास करने का वर्ष, स्कूलों का हिस्टोरिकल परफॉर्मेंस, 11वीं का अंक , 12वीं क्लास थ्योरी अंक के अलावा 12वीं क्लास का परीक्षा परिणाम बनाने का पूरा टेबल मौजूद है.