नई दिल्ली: 10वीं और 12वीं क्लास में पढ़ने वाले छात्र अगले साल फरवरी और मार्च में आयोजित होने वाली बोर्ड परीक्षा पर ध्यान (students should pay attention to board exams) दें. उन्हें सोशल मीडिया और अन्य मीडिया से दूरी बनानी चाहिए. बोर्ड परीक्षा से संबंधित सभी जानकारियां सिर्फ सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर ही दी जाएंगी. ये कहना है केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education) के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज का.
संयम भारद्वाज से पूछा गया कि चीन और अन्य देशों में कोरोना के नए वेरिएंट ने हंगामा मचा दिया है, और भारत में भी इसके फैलने को लेकर आशंका जताई जा रही है. क्या इसका असर, सीबीएसई की बोर्ड एग्जाम पर पड़ेगा. इस पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के शिक्षा विभाग और सीबीएसई की नजर बनी हुई है. हालांकि, अभी स्थिति कंट्रोल में है. आगे परिस्थिति देखकर निर्णय किया जाएगा. लेकिन बोर्ड की परीक्षा देने वाले छात्र अपनी तैयारी जारी रखे.
ये भी पढ़ें: JEE ADVANCED 2023: 4 जून को आयोजित होगी परीक्षा, 30 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन, 18 जून को रिजल्ट
ठंड की वजह से छात्रों की हाजरी हुई कम:दिल्ली के स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति कम देखने को मिली है. हालांकि इसके पीछे कारण ठंड बताया गया है. दक्षिणी दिल्ली के अंबेडकर नगर स्थित गवर्मेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल गर्ल्स की प्रमुख अरुणा आनंद बताती हैं कि उनके यहां पर 10वीं और 12वीं के सभी छात्र स्कूल आ रहे हैं. हालांकि छोटी क्लास के छात्र ठंड के चलते नहीं आ रहे हैं. वहीं, लाजपत नगर स्थित एक निजी स्कूल के प्रिंसिपल के अनुसार, संख्या कम नहीं है. एक क्लास में 26 बच्चे बैठते हैं और सभी आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि स्कूल में covid 19 के प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है.
बोर्ड परीक्षा में इन्हें मिलेगी छूट:10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में विशेष आवश्यकता वाले छात्रों (CWSN) को छुट मिलेगी. सीबीएसई ने इस संबंध में एक नोटिस अपने आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है. सीबीएसई ने एक पोर्टल खोला है, ताकि वे अपने सीबीएसई परीक्षा के दौरान सुविधाओं और छूट का लाभ उठा सकें. सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर छात्र नोटिस देख सकते हैं. सीबीएसई ने छात्रों को कहा है कि उनको अगर परीक्षा में किसी तरह की सुविधा या छूट चाहिए तो वो स्कूल को अपनी जरुरतों के बारे में बताएं, जिसके बाद स्कूलों को बोर्ड को ऐसे सभी छात्रों की जानकारी परीक्षा संगम पोर्टल पर अपडेट करनी होगी. पोर्टल पर स्कूल अपने लॉग इन आईडी और पासवर्ड का उपयोग कर इस पोर्टल पर लॉग इन करे सकेंगे. इसमें दिव्यांग श्रेणी के छात्रों की एक सूची दिखाई जाएगी और छात्रों को उनकी दिव्यांगता के अनुसार उपलब्ध सुविधाएं दिखाई जाएंगी. चयन की गई सुविधाएं का विवरण बोर्ड परीक्षा के एडमिट कार्ड में भी दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: दिल्ली के सभी सरकारी स्कूलों में 31 दिसंबर को होगी मेगा पीटीएम, शिक्षा विभाग का निर्देश जारी