नई दिल्ली: सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट की परीक्षा शुरू हो गई है. वहीं इस परीक्षा में कोरोना वायरस नियमों का सख्ती से पालन किया जा रहा है. इस परीक्षा को लेकर अभिभावकों और छात्रों की अलग-अलग प्रतिक्रिया देखने को मिली.
परीक्षा में कोरोना वायरस से बचाव के लिए एहतियात बरते जा रहे हैं. छात्रों को प्रवेश थर्मल स्कैनिंग और सेनेटाइज करने के बाद ही दिया गया. परीक्षा केंद्र पर सभी छात्र और शिक्षकों को मास्क पहनना अनिवार्य है, लेकिन अभिभावक परीक्षा के दौरान बच्चे की सुरक्षा को लेकर चिंतित नजर आए, तो वहीं बच्चों ने परीक्षा को जरूरी बताया है.
थर्मल स्कैनिंग और दूरी का ध्यान रखकर मिला प्रवेश
बता दें कि 10वीं और 12वीं क्लास की कंपार्टमेंट की परीक्षा आज से शुरू हो गई है. ये परीक्षा 29 सितंबर तक चलेगी. वहीं परीक्षा के दौरान केंद्र सरकार की ओर से जारी किए गए दिशा निर्देश के मुताबिक कोरोना नियमों का प्रवेश के दौरान सख्ती से पालन किया गया. वहीं परीक्षा के दौरान सभी को मास्क लगाना अनिवार्य है. बता दें कि छात्रों को सेनेटाइजर, पानी की बोतल परीक्षा केंद्र में ले जाने की इजाजत दी गई है.