दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

CBSE: सिर्फ उत्तर-पूर्वी दिल्ली में होगी 10वीं की परीक्षा - mhrd ministry

दिल्ली के नॉर्थ ईस्ट जिले के अलावा देश में कहीं भी CBSE की 10वीं बोर्ड की परीक्षा नहीं होगी. मंगलवार को मानव संसाधन विकास मंत्री ने वेबिनार के जरिये ये जानकारी दी. उन्होंने कहा कि देश में कहीं भी दसवीं की परीक्षा नहीं होगी, सिर्फ नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के छात्रों के लिए परीक्षा आयोजि‍त की जाएगी.

10 class exam held nationwide except for north east delhi students
नॉर्थ ईस्ट जिले में ही होगी बस 10वीं की बोर्ड परीक्षा

By

Published : May 6, 2020, 10:56 AM IST

नई दिल्ली: सीबीएसई के बाद मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने भी 10वीं की परीक्षाओं को लेकर स्थिति साफ कर दी है. मंगलवार को मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने वेबिनार के जरिये कहा कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली को छोड़कर देश में और कहीं भी सीबीएसई 10वीं की परीक्षा नहीं होगी.

दिल्ली के नॉर्थ ईस्ट जिले में ही होगी बस 10वीं की बोर्ड परीक्षा

उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से 10 दिन पहले एग्जाम की सूचना दे दी जाएगी ताकि उन्हें फाइनल तैयारी करने का पर्याप्त समय मिल सके.



हिंसा के चलते स्थगित हुई थी परीक्षाएं

डॉ निशंक ने कहा कि सिर्फ नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में दसवीं के छात्रों की परीक्षा होगी लेकिन इसके लिए छात्रों को परीक्षा शुरू होने से पहले तैयारी करने के लिए 10 दिन का समय दिया जाएगा. बता दें कि सिटिजन अमेंडमेंट एक्ट और एनआरसी के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन के कारण हुई हिंसा के चलते बोर्ड की परीक्षाएं नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में स्थगित कर दी गई थी, जिसकी वजह से इन इलाकों में बोर्ड की कुछ परीक्षाएं नहीं हो पाई थी.


केंद्र सरकार की अनुमति के बाद परीक्षा

बता दें कि इससे पहले सीबीएसई ने 1 अप्रैल को सर्कुलर जारी किया था. उसमे सीबीएसई ने कहा था कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की स्थिति को लेकर जैसे ही केंद्र सरकार की ओर से परीक्षा आयोजित करने को लेकर अनुमति दी जाएगी, उसके 10 दिन के बाद बोर्ड की परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसके अलावा सीबीएसई ने कहा था कि 12वीं के मुख्य विषय और नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के जिन इलाकों में बोर्ड की परीक्षा नहीं हो पाई थी, सिर्फ वहीं परीक्षा आयोजित की जाएगी.

वहीं केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं और 12वीं की बोर्ड की परीक्षा चल रही थी. इस दौरान देशभर में लॉकडाउन की घोषणा हो गई जिसकी वजह से बोर्ड की परीक्षा रुक गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details