नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं जल्दी ही शुरू हो रही हैं. वहीं इसको लेकर सीबीएसई की चेयरपर्सन अनीता करवाल ने छात्रों के नाम एक पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने छात्रों को आगामी बोर्ड परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं दी हैं. साथ ही कहा है कि परीक्षा को लेकर किसी भी तरह का तनाव ना लें क्योंकि बोर्ड परीक्षाएं आपकी जिंदगी का महज एक हिस्सा है. वे आपके जीवन पर हुकूमत नहीं चला सकती. मेहनत करें और अपना बेस्ट दें.
CBSE चेयरपर्सन ने छात्रों को लिखा पत्र, कहा-तनाव न लें मेहनत करें और अपना बेस्ट दें - 12th cbse board exams
सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होने जा रही है. इसी कड़ी में सीबीएसई की चेयरपर्सन अनीता करवाल ने बोर्ड परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों के नाम एक पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने छात्रों का मनोबल बढ़ाते हुए कई सुझाव दिये है. देखिए उन्होंने पत्र में क्या लिखा है.
CBSE चेयरपर्सन अनीता करवाल ने छात्रों को लिखा पत्र
सीबीएसई की चेयरपर्सन अनीता करवाल ने बोर्ड परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों के नाम एक पत्र लिखा है जिसमें-
- उन्होंने छात्रों को तनाव मुक्त रहने के लिए कहा है. वहीं छात्रों का मनोबल बढ़ाने के लिए अपना अनुभव साझा करते हुए उन्होंने कहा कि स्कूलिंग के दौरान हमें विविध विषयों को पढ़ने का, उनके बारे में जानने का मौका जरूर मिलता है लेकिन यह परीक्षाएं हमारी जिंदगी निर्धारित नहीं करती. जीवन में बहुत कुछ होता है जो हम सीखते हैं.
- उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षा में अगर मनमुताबिक अंक न भी आए तो उसे लेकर जीने की उम्मीद नहीं छोड़नी चाहिए वह बताती हैं कि उन्हें याद भी नहीं बोर्ड परीक्षा में उनके कितने अंक आए थे पर यह जरूर याद है अपनी जिंदगी में उन्होंने किस विषय में क्या मस्ती की थी.
- वहीं अनीता करवाल छात्रों को सुझाव देती है कि परीक्षा में आए नंबर से अपनी काबिलियत न जांचें क्योंकि आने वाले समय में आप कहीं भी नौकरी के लिए जाएंगे तो आपकी व्यक्तिगत क्षमताओं के आधार पर आपको नौकरी दी जाएगी. साथ ही यह देखा जाएगा कि आप कितने ईमानदार हैं, काम के प्रति कितने समर्पित हैं और जीवन में अपने सिद्धांतों का पालन करते हैं या नहीं. दूसरों की इज्जत करना और सभी को साथ लेकर चलने की काबिलियत आप में है या नहीं.
- उन्होंने कहा कि नंबर तो आगे-पीछे कम या ज्यादा होते ही हैं लेकिन इससे कई ज्यादा महत्वपूर्ण आपका व्यक्तित्व है. वह छात्र को सलाह देती हैं कि तनाव मुक्त होकर पूरी लगन और मेहनत के साथ परीक्षा की तैयारी करें और अपना बेस्ट दें.
बता दें कि सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी.