नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में शनिवार का दिन 12वीं क्लास के छात्रों के लिए अहम रहने वाला है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से आयोजित बोर्ड परीक्षा की कड़ी में बारहवीं क्लास के छात्रों के लिए मुख्य परीक्षा में शामिल मैथ्स विषय का पेपर आयोजित किया जाएगा. यह पेपर परीक्षा केंद्रों पर सुबह 10.30 बजे से शुरू होकर दोपहर 1.30 बजे तक चलेगा. 3 घंटे चलने वाली इस परीक्षा में छात्रों से 4 से 5 सेक्शन में सवाल पूछे जाएंगे.
हालांकि, मैथ्स विषय के पेपर देने के दौरान छात्रों को टाइम मैनेजमेंट का खास तौर पर ध्यान देने की जरूरत है. वहीं, दूसरी तरफ 10वीं क्लास के छात्रों के लिए संस्कृत विषय का पेपर आयोजित किया जाएगा. यह पेपर भी सुबह 10.30 से लेकर दोपहर 1.30 बजे तक चलेगा. होली के बाद 10वीं और 12वीं की परीक्षा एक बार फिर से शुरू हो रही है. 21 मार्च को दसवीं की परीक्षा समाप्त होगी. वहीं बारहवीं की परीक्षा अभी जारी रहेगी.
प्रैक्टिस अच्छी, नंबर आएंगे ज्यादाः दिल्ली के सरकारी स्कूल में मैथ्स विषय पढ़ाने वाले शिक्षक के अनुसार, मैथ्स का पेपर छात्र की प्रैक्टिस पर निर्भर करता है कि छात्र ने परीक्षा के लिए कितनी प्रैक्टिस की है. जिस छात्र ने प्रैक्टिस अच्छे से की होगी. मैथ्स के पेपर परिणाम में उसके अंक भी ज्यादा होंगे. शिक्षक के अनुसार, जिसने मैथ्स की तैयारी या प्रैक्टिस नहीं की उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है. अगर वह गत वर्ष के मैथ्स के पेपर भी दो से तीन बार सॉल्व करते हैं तो वह पास होने के लिए जितने अंक चाहिए ला सकते हैं.