दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Cbse board exam result 2023: ऐसे देखें अपना परिणाम, फर्जी वेबसाइट से रहें सावधान - Cbse board exam result

CBSE 10वीं और 12वीं बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट जल्द आने वाला है. ऐसे में लाखों छात्रों की नजर बोर्ड की गतिविधियों पर है. इसको लेकर बोर्ड ने स्टूडेंट्स को ठगी से बचने के लिए जागरूक किया है. पढ़ें...

D
D

By

Published : May 8, 2023, 8:24 PM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 10वीं और 12वीं का रिजल्ट अगले सप्ताह जारी करेगा. फिलहाल किसी तिथि की घोषणा नहीं हुई है. ऐसे में बोर्ड परीक्षा परिणाम देखने के लिए छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं. वहीं, सीबीएसई ने छात्रों को आगाह किया है कि इस दौरान फर्जी वेबसाइट और दलालों से सावधान रहें. क्योंकि, इस वक्त कई फर्जी वेबसाइट परिणाम के नाम पर छात्रों को चुना लगा सकती है. इसलिए किसी भी वेबसाइट पर परिणाम देखने की चेष्टा न करें.

सीबीएसई परिणाम के संबंध में खुद जानकारी देगा. परिणाम देखने के लिए छात्र अपना परीक्षा का रोल नंबर, स्कूल की आईडी नंबर, आधार नंबर, जन्म तिथि के माध्यम से परिणाम देख सकते हैं. छात्र cbseresults.nic.in, cbse.gov.in या cbse.nic.in पर जाकर परिणाम देख सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः कर्नाटक की संप्रभुता पर टिप्पणी: भाजपा ने सोनिया गांधी के खिलाफ EC में की शिकायत

परिणाम से संतुष्ट नहीं मिलेगा मौकाःसीबीएसई ने बताया है कि हर साल की तरह इस बार भी छात्रों को एक मौका दिया जाएगा. अगर परिणाम जारी होने के बाद छात्र अपने अंकों से संतुष्ट नहीं हैं तो वह अपनी कॉपी दो दोबारा चेक कराने के लिए आवेदन कर सकेंगे. प्रत्येक विषय के अनुसार छात्र को इसके लिए भुगतान भी देना होगा. इस दौरान जब छात्र की कॉपी रिचेक होकर आ जाएगी तब नई मार्कशीट जारी की जाएगी.

एक दिन में परिणाम, टॉपर्स की लिस्ट भीः सीबीएसई एक दिन में ही 10वीं और 12वीं का परिणाम जारी कर सकता है. दोनों परीक्षा परिणाम का लिंक वेबसाइट पर अपलोड होगा. साथ ही साथ सीबीएसई इस बार टॉपर्स की लिस्ट भी जारी करेगा.

यह भी पढ़ेंः Job Fair: जामिया मिलिया इस्लामिया के करियर कनेक्ट जॉब फेयर में दर्जनों छात्रों को मिली नौकरी

अब तक यह हुआ

  1. 29 दिसंबर 2022 को 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा का डेटशीट जारी.
  2. 15 फरवरी से 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा शुरू हुई.
  3. 10वीं की पहली परीक्षा पेंटिंग और 12वीं की पहली परीक्षा उद्यमिता की हुई.
  4. 21 मार्च को 10वीं की परीक्षा गणित के पेपर के साथ समाप्त हुई.
  5. 12वीं की परीक्षा 5 अप्रैल को मनोविज्ञान पेपर के साथ खत्म हुई.
  6. बोर्ड परीक्षा दो पाली में आयोजित की गई.
  7. सभी विषय के पेपर के अंक 80 निर्धारित किए गए.
  8. 38 लाख छात्र बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details