नई दिल्लीः केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं की होने वाली परीक्षाओं की तारीख जारी कर दी है. इसको लेकर छात्र अब तैयारी में जुट गए हैं. कई स्कूलों का छात्रों के प्रति निराशाजनक रवैया देखने को मिल रहा है. वह न ही किसी तरह की गाइडेंस छात्रों को दे रहे हैं और ना ही कोई सपोर्ट जिससे छात्र सोशल मीडिया के जरिए अपनी बची परीक्षाओं की तैयारी करने को मजबूर हैं.
बता दें कि 12वीं की स्थगित हुई परीक्षाओं के लिए डेट शीट जारी कर दी गई है. इस पर छात्रों की प्रक्रिया जानने की ईटीवी भारत ने कोशिश की. वहीं 12वीं की परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र तुषार कौशिक ने बताया कि डेट शीट आने पर थोड़ी राहत मिली. क्योंकि परीक्षा को लेकर जो असमंजस बना हुआ था वो कम से कम खत्म हुआ.
वहीं उन्होंने कहा कि तैयारी तो पहले की थी, लेकिन अब पेपर में इतना लंबा गैप मिलने के बाद पढ़ाई का फ्लो टूट गया है. साथ ही कहा कि इस दौरान स्कूल की ओर से भी उन्हें कोई सहयोग नहीं मिल रहा है.