नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(सीबीएसई) की ओर से 15 फरवरी से शुरू हुई बोर्ड परीक्षा जारी है. हल्के विषय के साथ शुरू हुई 10वीं की परीक्षा में अब छात्रों की अग्निपरीक्षा होने वाली है. दरअसल, शनिवार को सीबीएसई की और से दसवीं क्लास के लिए विज्ञान का पेपर आयोजित किया जाएगा. हालांकि, जिन छात्रों ने सालभर तैयारी की है वह इस पेपर को देने के लिए 100 फीसदी तैयार हैं. लेकिन जिन छात्रों की तैयारी अभी अधूरी हैं वह विज्ञान के पेपर को लेकर डरे हुए हैं.
उन्हें लग रहा है कि न जाने शनिवार को विज्ञान के पेपर में क्या आने वाला है. ऐसे में क्या करे क्या न करें. जैसे सवाल आपके मन में भी होंगे तो आपके सवाल के जवाब और बेहतर तैयारी के लिए जामा मस्जिद स्थित सर्वोदय बाल विद्यालय नंबर 1 के विज्ञान शिक्षक मोहम्मद तारिक इकबाल ने बताया कि विज्ञान का पेपर देने के लिए साल भर की तैयारी होनी चाहिए.
सपोर्ट मैटेरियल भी आखरी वक्त में फायदेमंद:विज्ञान शिक्षक मोहम्मद तारिक इकबाल ने ईटीवी से बातचीत के दौरान कहा कि अगर आप 10वीं क्लास का विज्ञान का पेपर देने जा रहे हैं तो इसकी तैयारी तो आपको साल भर करनी चाहिए. लेकिन अगर तैयारी नहीं हो पाई है तो घबराने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर आप सरकारी स्कूल से पढ़ाई कर रहे हैं तो आपको स्कूल प्रबंधन से सपोर्ट मैटेरियल मिला होगा. सपोर्ट मैटेरियल से वह अपनी अधूरी तैयारी को फाइनल टच दे सकते हैं. हालांकि, आप अगर एनसीईआरटी की किताब पढ़कर जाते हैं तो पेपर में बेहतर कर सकते हैं. 80 नंबर के पेपर में 70 अंक ला सकते हैं.