नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा आयोजित कराई जा रही है. यह परीक्षा डेढ़ माह तक चलेगी, जहां एक तरफ छात्र बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. वहीं, परीक्षा को लेकर छात्र टेंशन में भी हैं. हालांकि परीक्षा का तनाव छात्रों को नहीं लेना चाहिए. बस शांत दिमाग से परीक्षा देनी चाहिए. चलिए अब बात कर लेते हैं बारहवीं की मुख्य परीक्षा की. बारहवीं क्लास के छात्रों के लिए 24 फरवरी को अंग्रेजी की परीक्षा होनी है. छात्रों ने अपनी तैयारी भी कर ली है. अंग्रेजी की परीक्षा सुबह 10.30 से 1.30 बजे तक चलेगी. आइए जानते हैं उन्हें परीक्षा के दौरान उन्हें किन किन बातों का ध्यान रखना है.
इंग्लिश के शिक्षक ने छात्रों को बताया क्या करें क्या न करेंः जामा मस्जिद स्थित सर्वोदय बाल विद्यालय नंबर 1 के टीजीटी अंग्रेजी शिक्षक दानिश मुईन को अंग्रेजी पढ़ाते हुए 10 साल हो गए हैं और उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में 15 साल से अधिक का अनुभव है. उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बारहवीं के छात्रों को अंग्रेजी विषय की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन के लिए कुछ टिप्स दिए.
दानिश ने कहा कि जैसे की 24 फरवरी को अंग्रेजी की परीक्षा है. इस परीक्षा में छात्रों की भाषा दक्षता की जांच होती है. अंग्रेजी की परीक्षा अन्य परीक्षा से बिल्कुल अलग है. यहां जितने शब्दों में आपसे जवाब मांगा गया है. आप उतने ही शब्दों में जवाब लिखे. कई बार छात्र शब्द सीमा का ध्यान नहीं रखते हैं, जिसका खामियाजा उन्हें परिणाम के दौरान देखने को मिलता है. इसलिए इस बात का ध्यान विशेष तौर पर रखे. अंग्रेजी व्याकरण के सेक्शन में सही सही सेंटेस लिखे.
नर्वस न हो, एक मिनट का ब्रेक लेंःअंग्रेजी शिक्षक दानिश ने बताया कि कई बार ऐसा होता है कि जब छात्र तैयारी करके परीक्षा केंद्र जाते हैं लेकिन क्वेश्चन पेपर में कुछ प्रश्न देखकर वह भयभीत और नर्वस हो जाते हैं. छात्र बिल्कुल भी नर्वस न हो. हो सके तो इस दौरान एक मिनट का ब्रेक जरूर ले सकते हैं.