दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

#CBSEResults: 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित, लड़कियों ने फिर मारी बाजी

सीबीएसई 12वीं क्लास का परीक्षा परिणाम घोषित हो चुके हैं. छात्र डिजिलॉकर पर अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं.

CBSE Exam Result
CBSE Exam Result

By

Published : Jul 22, 2022, 10:01 AM IST

Updated : Jul 22, 2022, 12:38 PM IST

नई दिल्ली:केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 12वीं क्लास का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है. छात्र परीक्षा परिणाम डिजिलॉकर और सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट www.cbse.gov.in, www.cbseresult.nic.in पर जाकर देख सकते हैं.

सीबीएसई ने 12वीं क्लास का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. बोर्ड के द्वारा घोषित किए गए परीक्षा परिणाम में लड़कियों ने एक बार फिर बाजी मारी है. लड़कियों का लड़कों के मुकाबले पासिंग प्रतिशत 3.29 फ़ीसदी अधिक रहा है. वहीं कुल पासिंग प्रतिशत 92.71 फ़ीसदी रहा है.

सीबीएसई ने 12वीं क्लास का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. शैक्षणिक सत्र 2021-22 में 15,079 स्कूल थे और 6714 केंद्र पर परीक्षा आयोजित की गई थी. वर्ष 2022 में 12वीं क्लास में 14 लाख 44 हजार 341 छात्र पंजीकृत थे. जिसमें 14 लाख 35 हजार 366 ने परीक्षा दी और 13 लाख 30 हजार 662 छात्रों ने सफलता हासिल की. जहां कुल पासिंग प्रतिशत 92.71 फीसदी रहा है. वहीं जेंडर वाइज रिजल्ट की बात करें तो लड़कों का पासिंग प्रतिशत 91.25 फीसद और लड़कियों का पासिंग प्रतिशत 94.54 फीसद रहा है. यानी लड़कियों का पासिंग प्रतिशत लड़कों के मुकाबले 3.29 फीसदी अधिक रहा है. वहीं सौ फीसदी ट्रांसजेंडर छात्र ने 12वीं क्लास के परीक्षा परिणाम में सफलता हासिल की है.

सीबीएसई द्वारा जारी किए गए 12वीं के परीक्षा परिणाम में त्रिवेंद्रम रीजन में 98.83 फ़ीसदी के साथ सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है. उसके बाद बेंगलुरु 98.16 फ़ीसदी, चेन्नई 97.79 फ़ीसदी, दिल्ली ईस्ट 96.29 फ़ीसदी, दिल्ली वेस्ट 96.29 फ़ीसदी, अजमेर 96.01 फ़ीसदी, चंडीगढ़ 95.98 फ़ीसदी, पंचकूला 94.08 फ़ीसदी, गुवाहाटी 92.06 फ़ीसदी, पटना 91.20 फ़ीसदी, भोपाल 90.74 फ़ीसदी, पूणे 90.48 फ़ीसदी, भुवनेश्वर 90.37 फ़ीसदी, नोएडा 90.27 फ़ीसदी, देहरादून 85.39 फीसदी और प्रयागराज 83.71 फीसदी रहा है.

सीबीएसई 12वीं क्लास के परीक्षा परिणाम में इंस्टिट्यूशन वाइज अगर रिजल्ट की बात करें तो जवाहर नवोदय विद्यालय का पासिंग प्रतिशत वर्ष 2022 में 98.93 फ़ीसदी, सीटीएसए 97.96 फ़ीसदी, केंद्रीय विद्यालय 97.04 फ़ीसदी, गवर्नमेंट ऐडेड स्कूल 94.81 फ़ीसदी, गवर्नमेंट स्कूल 93.38 फीसदी, इंडिपेंडेंट 92.20 फीसदी रहा है.

वहीं 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में 33,432 छात्रों ने 95 फ़ीसदी व अधिक अंक प्राप्त किए हैं. वहीं 1,34,797 छात्रों ने 90 फ़ीसदी व अधिक अंक प्राप्त किया है. इसके अलावा 63 दिव्यांग छात्रों ने 95 फ़ीसदी व अधिक अंक प्राप्त किया है. वहीं 292 छात्रों ने 90 या उससे अधिक फ़ीसदी अंक प्राप्त किया है. इसके अलावा 67,743 छात्रों की कंपार्टमेंट आई है.

Last Updated : Jul 22, 2022, 12:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details