नई दिल्ली :केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं क्लास का परीक्षा परिणाम पूरा करने की तारीख बढ़ा दी है. अब मूल्यांकन की प्रक्रिया 25 जुलाई शाम 5 बजे तक पूरी करनी होगी. इस संबंध में बोर्ड की ओर से एक सर्कुलर जारी किया गया है.
बता दें कि पहले 22 जुलाई तक मूल्यांकन की प्रक्रिया स्कूलों को पूरा करना था. वहीं 12वीं क्लास का परीक्षा परिणाम 31 जुलाई तक घोषित कर दिया जाएगा.
सीबीएसई के द्वारा जारी किए गए सर्कुलर में कहा गया है कि स्कूल पूरी क्षमता के साथ मूल्यांकन को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं. वहीं CBSE परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज ने कहा कि आखिरी तारीख नजदीक होने के कारण शिक्षक दबाव में आकर कई गलतियां कर रहे हैं और उसे सुधारने के लिए CBSE से निवेदन कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि शिक्षकों की इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी करने के लिए 22 जुलाई से बढ़ाकर अब 25 जुलाई शाम 5 बजे कर दी गई है. इस दौरान उन्होंने स्कूलों से कहा है कि वह मूल्यांकन का काम तेजी से करें, जिससे कि आखिरी समय पर किसी भी प्रकार की हड़बड़ी की वजह से गलती न हो.