दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

CBSE : 12वीं क्लास का परीक्षा परिणाम पूरा करने की तारीख बढ़ी - 12वीं मूल्यांकन प्रक्रिया

CBSE ने 12वीं क्लास का परीक्षा परिणाम पूरा करने की तारीख 22 जुलाई से बढ़ाकर अब 25 जुलाई कर दी है. ऐसा इसलिए किया गया है ताकि शिक्षक दबाव में आकर गलतियां न करें.

CBSE 12th evaluation process completion date extended
सीबीएसई

By

Published : Jul 21, 2021, 9:00 PM IST

नई दिल्ली :केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं क्लास का परीक्षा परिणाम पूरा करने की तारीख बढ़ा दी है. अब मूल्यांकन की प्रक्रिया 25 जुलाई शाम 5 बजे तक पूरी करनी होगी. इस संबंध में बोर्ड की ओर से एक सर्कुलर जारी किया गया है.

बता दें कि पहले 22 जुलाई तक मूल्यांकन की प्रक्रिया स्कूलों को पूरा करना था. वहीं 12वीं क्लास का परीक्षा परिणाम 31 जुलाई तक घोषित कर दिया जाएगा.

सीबीएसई के द्वारा जारी किए गए सर्कुलर में कहा गया है कि स्कूल पूरी क्षमता के साथ मूल्यांकन को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं. वहीं CBSE परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज ने कहा कि आखिरी तारीख नजदीक होने के कारण शिक्षक दबाव में आकर कई गलतियां कर रहे हैं और उसे सुधारने के लिए CBSE से निवेदन कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि शिक्षकों की इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी करने के लिए 22 जुलाई से बढ़ाकर अब 25 जुलाई शाम 5 बजे कर दी गई है. इस दौरान उन्होंने स्कूलों से कहा है कि वह मूल्यांकन का काम तेजी से करें, जिससे कि आखिरी समय पर किसी भी प्रकार की हड़बड़ी की वजह से गलती न हो.

ये भी पढ़ें-CBSE 12th Result : मूल्यांकन को लेकर सुनिए क्या कह रहे हैं छात्र

साथ ही कहा कि समय रहते हुए मूल्यांकन की प्रक्रिया को पूरी कर ली जाए, जिससे कि सभी स्कूलों का एक साथ निर्धारित तारीख तक परीक्षा परिणाम जारी किया जा सके.

ये भी पढ़ें-CBSE online practical exam: नए आदेश से छात्र-शिक्षक के सामने पैदा हुईं कई चुनौतियां


बता दें कि CBSE ने रेगुलर 12वीं क्लास के छात्रों की मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी करने की तारीख बढ़ा दी है. अब 12वीं क्लास की मूल्यांकन स्कूलों को 25 जुलाई तक पूरी करनी होगी. इससे पहले स्कूलों को 22 जुलाई तक मूल्यांकन की प्रक्रिया को पूरी करनी थी. मालूम हो कि 31 जुलाई को 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया. सीबीएसई 12वीं क्लास का परीक्षा परिणाम 31 जुलाई तक घोषित किया जाना है.

ये भी पढ़ें-Dr. Sanyam Bhardwaj : CBSE परीक्षा नियंत्रक से जानिए कैसे होगा 12वीं के छात्रों का मूल्यांकन

ABOUT THE AUTHOR

...view details