दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली परिवहन निगम के नंद नगरी डिपो पर सीबीआई की छापेमारी, 6 घंटे से हो रही पूछताछ

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को सोमवार को कोर्ट ने पांच दिनों की सीबीआई कस्टडी में भेज दिया है. वहीं, सीबीआई की एक टीम नंद नगरी डिपो पर भी छापा मारने पहुंची है. सीबीआई टीम छह घंटे से वहां के अधिकारियों से पूछताछ कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 27, 2023, 10:13 PM IST

Updated : Feb 27, 2023, 10:35 PM IST

नंद नगरी डिपो पर सीबीआई की छापेमारी

नई दिल्ली:दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के एक दिन बाद सीबीआई ने दिल्ली सरकार के अंतर्गत आने वाले दिल्ली परिवहन निगम के नंद नगरी डिपो पर छापा मारा है. बताया जा रहा है कि नंद नगरी डिपो में तैनात एक अधिकारी को सीबीआई ने रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा है. फिलहाल सीबीआई की एक टीम आरोपी अधिकारी से नंद नगरी डिपो में पूछताछ कर रही है. इसके अलावा अन्य फाइलों को भी खंगाल रही है.

सीबीआई की टीम दोपहर के वक्त नंद नगरी डिपो पहुंची थी. सीबीआई की टीम 6 घंटे से भी अधिक समय से नंद नगरी डिपो में मौजूद है और लगातार पूछताछ और छानबीन में जुटी है. फिलहाल इस छापेमारी को लेकर सीबीआई की तरफ से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. बता दें, दिल्ली परिवहन निगम में कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों को ड्यूटी पर लगाने को लेकर लेन-देन के आरोप लगते रहे हैं.

गौरतलब है कि रविवार को दिल्ली सरकार के कथित शराब घोटाला मामले में सीबीआई ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया है. सोमवार को मनीष सिसोदिया को अदालत में पेश किया गया. अदालत से सीबीआई ने मनीष सिसोदिया की 5 दिन की रिमांड मांगी, जिसे अदालत ने मंजूर कर ली. मनीष सिसोदिया 4 मार्च तक सीबीआई की कस्टडी में रहेंगे.

ये भी पढे़ंः Delhi Liquor Scam: मनीष सिसोदिया 5 दिन की CBI रिमांड पर, रिश्वत लेने और सबूत नष्ट करने का आरोप

बता दें, मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर देशभर के अलग-अलग जगहों पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया था. पुलिस ने कई नेताओं को हिरासत में ले लिया था. हालांकि बाद में उन्हें छोड़ दिया गया. पार्टी दफ्तर में मौजूद कार्यकर्ता लगातार नारेबाजी कर रहे थे. आप का आरोप है कि पुलिस आप दफ्तर घुसकर उसके कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है. आप कार्यकर्ता बीजेपी मुख्यालय के सामने भी प्रदर्शन करने पहुंचे थे. वहीं, बेंगलुरु, भोपाल और चंडीगढ़ में भी आप कार्यकर्ताओं ने सीबीआई और केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.

ये भी पढ़ेंः Land For Job Scam : कोर्ट ने लालू यादव, राबड़ी देवी और मीसा भारती समेत 14 को भेजा समन

Last Updated : Feb 27, 2023, 10:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details