दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पूर्वी दिल्ली नगर निगम के शाहदरा दक्षिणी जोन कार्यालय पर CBI की छापेमारी - ईडीएमसी छापेमारी

घरेलू उद्योग के लाइसेंस देने के लिए रिश्वत मांगने का आरोप लगने के बाद पूर्वी दिल्ली नगर निगम के शाहदरा दक्षिणी जोन कार्यालय पर सीबीआई ने छापेमारी की है.

cbi raid at east mcd south zone office
ईडीएमसी सीबीआई छापेमारी

By

Published : Jan 21, 2021, 3:29 AM IST

नई दिल्ली:पूर्वी दिल्ली नगर निगम के शाहदरा दक्षिणी जोन कार्यालय पर बुधवार की देर रात सीबीआई ने छापेमारी की है. निगम से जुड़े सूत्रों ने बताया कि पूर्वी दिल्ली के कैलाश नगर के एक कारोबारी से घरेलू उद्योग के लाइसेंस देने के लिए रिश्वत मांगने का आरोप है. इस पूरे मामले में सीबीआई ने एक जूनियर क्लर्क सहित दो कर्मचारियों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.

शिकायत पर हुई कार्रवाई

गौरतलब है कि बुधवार की देर रात अचानक सीबीआई की टीम शाहदरा दक्षिणी जोन के कार्यालय पर पहुंची और कार्यालय को सील कर दिया. सीबीआई के पहुंचते ही वहां मौजूद अधिकतर कर्मचारी और अधिकारी वहां से निकल गए. सीबीआई की टीम ने वहां मौजूद फैक्ट्री विभाग के कार्यालय से जुड़े फाइलों की पड़ताल शुरू कर दी है. प्राप्त सूचना के अनुसार कुछ दिनों पूर्व वहां कार्यरत एक कर्मचारी ने कैलाश नगर के एक कारोबारी के घरेलू उद्योग पर पर छापा मारा था और लाइसेंस जारी करने के बदले 20 हजार रुपये की मांग की थी.

यह भी पढ़ेंः-सीबीआई ने अपने कई अधिकारियों के खिलाफ दर्ज किए मामले, चलाया तलाशी अभियान

सीबीआई से की मामले की शिकायत

निगम के कर्मचारी द्वारा व्यापारी से लाइसेंस के नाम पर 20 हजार रुपये मांगने के बाद व्यापारी ने इसकी शिकायत स्थानीय पार्षद श्याम सुंदर अग्रवाल से की. श्याम सुंदर अग्रवाल कारोबारी को लेकर सीबीआई के पास पहुंच गए. जिसके बाद सीबीआई टीम के सामने कारोबारी ने कर्मचारी से फोन पर बात की. इसके बाद कर्मचारी को पूछताछ के लिए सीबीआई मुख्यालय बुलाया गया, जहां उसे हिरासत में ले लिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details