नई दिल्ली: रेप के मामले में फरार चल रहे रोहिणी स्थित आध्यात्मिक विश्वविद्यालय के संस्थापक बाबा वीरेंद्र देव दीक्षित की गिरफ्तारी मामले में सीबीआई ने कोर्ट को शुक्रवार को स्टेटस रिपोर्ट भेजी. सीबीआई ने कहा कि वह दीक्षित को पकड़ने की पूरी कोशिश कर रही है. दिल्ली हाईकोर्ट में दाखिल स्टेटस रिपोर्ट में सीबीआई ने कहा है कि उन्हें लगता है कि दीक्षित विदेश भाग गया है, वो दीक्षित को गिरफ्तार करने के लिए इंटरपोल की भी मदद ले रही है.
कोर्ट के निर्देशों का हो रहा पालन: सीबीआई की ओर से दाखिल स्टेटस रिपोर्ट पर कार्यकारी चीफ जस्टिस मनमोहन की अध्यक्षता वाली बेंच ने संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि वो कोर्ट के दिशा-निर्देशों का पालन कर रही है. इसी मामले पर सुनवाई करते हुए 12 सितंबर को हाईकोर्ट ने सीबीआई से कहा था कि बाबा वीरेंद्र देव दीक्षित के खातों को फ्रीज करने के लिए वह स्वतंत्र है. इसके पहले 31 मई को सुनवाई के दौरान कोर्ट ने सीबीआई को निर्देश दिया था कि वो बाबा वीरेंद्र देव दीक्षित को गिरफ्तार करने की हर संभव कोशिश करे.
सुनवाई के दौरान कोर्ट को बताया गया था कि वीरेंद्र देव दीक्षित या उसके शिष्य यू-ट्यूब चैनल पर काफी सारे वीडियो अपलोड कर रहे हैं. मार्च 2018 से लेकर अब तक काफी वीडियो अपलोड कर चुके हैं. सीबीआई अपराध प्रक्रिया संहिता की धारा 166ए के तहत ब्रिटेन, नेपाल समेत दूसरे देशों को आग्रह भेजें जहां से ये वीडियो अपलोड किए जा रहे हैं. कोर्ट ने कहा था कि वीरेंद्र देव दीक्षित के देश भर में कई आश्रम हैं, सीबीआई इन आश्रमों के मालिकों का पता लगाए.