नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से बड़ी खबर सामने आई है, जहां केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने कोर्ट में धनशोधन के एक मामले में जेल में बंद आम आदमी पार्टी के नेता और केजरीवाल सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन से पूछताछ के लिए आवेदन किया है. वर्तमान समय में जैन तिहाड़ जेल में बंद हैं. इससे पहले ईडी द्वारा दाखिल मनी लांड्रिंग केस के मामले में हाईकोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी.
ED ने जमानत याचिका का विरोध किया: बता दें कि 13 फरवरी को कोर्ट में सुनवाई के दौरान ईडी ने अदालत के सामने कहा था कि जैन की जमानत याचिका खारिज होनी चाहिए, क्योंकि उनकी रिहाई से जांच प्रभावित हो सकती है. जांच एजेंसी ने बताया था कि तिहाड़ जेल से जो सीसीटीवी फुटेज बरामद हुए हैं, उससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह काफी प्रभावशाली व्यक्ति हैं, जिनके रिहाई के बाद गवाहों को प्रभावित किया जा सकता हैं. ईडी ने अपने जवाब में यह भी कहा था कि जैन जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं और वह गोल मटोल जवाब दे रहे हैं. वहीं अदालत में इस मामले की अगली सुनवाई 21 फरवरी को होगी.