नई दिल्ली:अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले में मिशेल ने हाईकोर्ट में ईडी और सीबीआई के मामले में जमानत याचिका दायर की है. ट्रायल कोर्ट दोनों मामलों में मिशेल की ज़मानत याचिका खारिज कर चुका है. मामले में सीबीआई को दो हफ्ते में जवाब देने के लिए कहा गया है.
पिछले 7 सितंबर को कोर्ट ने मिशेल की जमानत याचिका खारिज कर दी थी. पिछले 4 अप्रैल को ईडी ने मिशेल के खिलाफ पूरक आरोपपत्र दायर किया था. ईडी ने आरोपपत्र में मिशेल की कंपनी के पार्टनर डेविड साइम्स को आरोपी बनाया है. ईडी ने मिशेल की कंपनी ग्लोबल सर्विसेज एफईजेड और ग्लोबल ट्रेडर्स को भी आरोपी बनाया है. मिशेल और साइम्स इन दोनों कंपनियों के डायरेक्टर हैं. इस चार्जशीट पर कोर्ट संज्ञान ले चुकी है.