नई दिल्ली:पॉलीग्राफ टेस्ट और नारको टेस्ट संपन्न होने के बाद दिल्ली पुलिस श्रद्धा हत्याकांड (Shraddha murder case) के मुख्य आरोपी आफताब के आवाज के नमूने (Aftab's voice sample) एकत्र कर रही है. दिल्ली पुलिस ने आफताब के व्हाट्सएप मैसेजेस और वॉइस रिकॉर्डिंग प्राप्त कर ली है, जिसके बाद अब सीएफएसएल लैब में उसके आवाज के नमूने के साथ उन्हें मैच कराया जाएगा. पुलिस को उम्मीद है कि वॉयस सैंपल से मिली रिकॉर्डिंग्स की मैचिंग के बाद उन्हें श्रद्धा हत्याकांड से जुड़े कई घटनाक्रम पता लग सकते हैं.
इससे पहले श्रद्धा हत्याकांड के मुख्य आरोपी आफताब पूनावाला को वॉयस सैंपलिंग टेस्ट के लिए सीबीआई मुख्यालय लाया गया था. जहां उसका वॉयस सैंपल टेस्ट लिया गया. बता दें कि वॉयस सैंपल टेस्ट के बाद इसे उसकी पुराने ऑडियो क्लिप से मैच किया जाएगा. इससे पहले 23 दिसंबर को साकेत कोर्ट में सुनवाई के दौरान पुलिस ने आवाज का नमूना लेने की अनुमति मांगी थी, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया था. कोर्ट ने इसके साथ ही आफताब की न्यायिक हिरासत 6 जनवरी तक बढ़ा दी थी. अब आफताब 6 जनवरी तक पुलिस की ही हिरासत में रहेगा.
वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए किया गया था पेश
दिल्ली के साकेत कोर्ट में 23 दिसंबर को सुनवाई हुई थी. आफताब को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया था. इसके बाद अदालत ने तय किया कि आफताब की न्यायिक हिरासत को 14 दिनों के लिए बढ़ा दिया जाएगा. दिल्ली पुलिस आरोपी आफताब का वॉट्सएप चैट और कॉल डिटेल निकाल चुकी है, जिसके बाद अब आज पुलिस वॉयस सैंपल को लेकर जांच करेगी.