नई दिल्ली: एमसीडी के सेंट्रल जिला में करोल बाग जोन के कनिष्ठ सहायक संजय शर्मा को 50 हजार रुपये की घूस के साथ सीबीआई ने गिरफ्तार किया है. सीबीआई ने जाल बिछाकर आरोपी रंगे हाथों पकड़ा. इससे पहले सीबीआई को कीर्ति नगर स्थित एक टायर दुकानदार ने सीबीआई में एक शिकायत दी थी कि सेंट्रल करोल बाग जोन स्थित एमसीडी कार्यालय में कार्यरत कनिष्ठ सहायक संजय शर्मा टायर रिपेयरिंग की दुकान खोलने के एवज में सवा दो लाख रुपये की रिश्वत मांग रहा है.
इसके बाद सीबीआई के आला अधिकारियों ने ट्रैप लगाकर आरोपी को रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया. साथ ही उसके पास से 50 हजार रुपये भी बरामद किए. इसके बाद आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई और उसे न्यायालय के सामने प्रस्तुत किया. पुलिस अब मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.
यह भी पढ़ें-MCD Sanitation Workers: एमसीडी के सफाई कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर विधायक के कार्यालय का किया घेराव
गौरतलब है कि पिछले हफ्ते आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में सेंट्रल करोल बाग जोन पर भ्रष्टाचार के मुद्दे पर धरना प्रदर्शन किया था. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं और एमसीडी के कर्मचारियों के बीच काफी नोकझोंक भी हुई थी. इसके बाद दिल्ली भाजपा के वरिष्ठ नेता विजेंद्र गुप्ता ने दिल्ली नगर निगम के कमिश्नर ज्ञानेश भारती और मुख्य अभियंता अधिकारी केपी सिंह को एक पत्र सौंपा था. इसमें कहा गया था कि भ्रष्टाचार के मामले में अगर सम्बंधित जोन के निगम पार्षद से कोई शिकायत प्राप्त हो तो जोन के कर्मचारियों पर मेयर द्वारा कार्यवाही की जाए.
यह भी पढ़ें-दिल्ली में अब नहीं होगी गंदे पानी की समस्या, CM ने अधिकारियों से मांगा एक्शन प्लान