नई दिल्ली : कैट्स एम्बुलेंस कर्मचारी 30 जून से दिल्ली के विकास भवन के सामने धरना दे रहे हैं. मंगलवार को आप विधायक शरद चौहान ने धरना स्थल पर पहुंचकर सभी कर्मचारियों को आश्वासन दिलाया है कि दिल्ली सरकार द्वारा उनकी समस्याओं का जल्द समाधान निकाला जाएगा.
गोपाल राय ने दिया आश्वासन
नरेला से आम आदमी पार्टी विधायक शरद चौहान ने कहा कि कैट्स कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर सोमवार को उनकी मुलाकात मंत्री गोपाल राय से हुई थी. उन्होंने बताया कि गोपाल राय ने आश्वासन दिया है कि चाहे हफ्ता दस दिन का समय क्यों ना लगे, कैट्स कर्मचारियों की समस्या का पूरा समाधान किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि गोपाल राय ने कैट्स कर्मचारियों की समस्या का समाधान करने के लिए बुधवार दोपहर 1:30 बजे सचिवालय में मीटिंग रखी है, जिसमें गोपाल राय द्वारा पांच कैट्स कर्मचारियों को बुलवाया गया है, जो कि अपनी बात मजबूती के साथ रख सकें.
इस पर कैट्स एंबुलेंस स्टाफ यूनियन के अध्यक्ष नरेंद्र लाकड़ा ने कहा कि शरद चौहान हमारी मांगों को मंत्री गोपाल राय के समक्ष पुरजोर और व्यवस्थित तरीके से उठाएंगे क्योंकि कर्मचारियों का पक्ष अभी तक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के समक्ष नहीं रखा गया है.