नई दिल्ली: दिल्ली के आउटर डिस्ट्रिक्ट के निहाल विहार थाने की पुलिस टीम ने इलाके में एक शॉप पर चाकू की नोक पर लूटपाट करने वाले बदमाश और उसके साथी को गिरफ्तार किया है. डीसीपी आउटर डॉक्टर ए. कॉन ने बताया कि गिरफ्तार किए गए बदमाश का नाम दलजीत सिंह उर्फ जस्सी उर्फ सन्नी है, जो चंद्र विहार निलोठी का रहने वाला है और इसका दूसरा साथी बलजीत उर्फ बल्ले आर्य नगर चंद्र बिहार का रहने वाला है.
एसीपी पश्चिम विहार विनय माथुर की देखरेख में एसएचओ धर्मपाल यादव, सब इंस्पेक्टर नवनीत सिंह, हेड कांस्टेबल सन्दीप, कांस्टेबल राजबीर सिंह, सन्दीप और लक्ष्मण की टीम ने वारदात के बाद मिली जानकारी पर इन बदमाशों के बारे में पता लगाना शुरू किया था और लोकल इंटेलीजेंस की मदद से पुलिस टीम ने ट्रैप लगाया और फिर एक एक कर दोनों को गिरफ्तार किया.