दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा: आईटी कंपनी की प्रोजेक्ट मैनेजर से लूट मामले में केस दर्ज, इस दिन हुई थी घटना - आईटी कंपनी की प्रोजेक्ट मैनेजर

नोएडा में 3 फरवरी को एक आईटी कंपनी की प्रोजेक्ट मैनेजर के साथ बाइक सवार कुछ बदमाशों द्वारा उनके पर्स पर झपट्टा मारने के मामले में पुलिस ने रविवार को केस दर्ज कर लिया है. बता दें कि आईटी कंपनी की प्रोजेक्ट मैनेजर उबर बाइक से लाजपत नगर से कालिंदी कुंज होते हुए बोटैनिकल गार्डन क्षेत्र पहुंची थी, तभी पीछे से आ रहे बाइक सवार कुछ बदमाशों ने उनके पर्स पर झपट्टा मारा. जिसमें वह मोटरसाइकिल से नीचे गिर गई और उन्हें चेहरे पर गंभीर चोटे आईं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 5, 2023, 3:50 PM IST

जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी नोएडा

नई दिल्ली/ नोएडा:नोएडा में बदमाशों के हौसले किस हद तक बुलंद है, इसका जीता जागता उदाहरण तब देखने को मिला जब नोएडा के थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के बोटैनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास एक उबर बाइक से जा रही आईटी कंपनी की प्रोजेक्ट मैनेजर के साथ बदमाशों द्वारा लूट का प्रयास किया गया. लूट की कोशिश के दौरान बदमाशों ने महिला का पर्स छीना, जिसको बचाने में महिला रोड पर गिर गई और उसे गंभीर चोटें आईं. वहीं, आज मामले में पीड़िता के भाई ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.

महिला प्रोजेक्ट मैनेजर के साथ हुआ लूट का प्रयास
बता दें कि 3 फरवरी को एक आईटी कंपनी की प्रोजेक्ट मैनेजर उबर बाइक से लाजपत नगर से कालिंदी कुंज होते हुए बोटैनिकल गार्डन क्षेत्र पहुंची थी, तभी पीछे से आ रहे बाइक सवार कुछ बदमाशों द्वारा उनके पर्स पर झपट्टा मारा गया, जिसे बचाने का काम महिला द्वारा किया गया. जिसमें वह उबर मोटरसाइकिल से नीचे गिर गई और उन्हें चेहरे पर गंभीर चोटें आईं. इसके बाद घायल महिला को मौके पर मौजूद लोगों द्वारा निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. महिला के हौसले के आगे बदमाश लूट में असफल रहे और मौके से फरार हो गए. घटना की जानकारी जब पुलिस को हुई तो पुलिस द्वारा पीड़ित से संपर्क किया गया और आज रविवार को पीड़ित पक्ष द्वारा 39 थाने पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर दी गई है.

एडिशनल डीसीपी नोएडा ने दी जानकारी
आईटी कंपनी की प्रोजेक्ट मैनेजर के साथ लूट के हुए प्रयास के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी नोएडा आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि पीड़ित पक्ष द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही सीसीटीवी फुटेज और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस का सहारा लेते हुए घटना करने वाले आरोपियों की पहचान की जा रही है और पूरी घटना के खुलासे के लिए दो टीमें गठित की गई हैं. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. उन्होंने ने बताया कि पीड़ित महिला का हाल जानने के लिए वो एसीपी के साथ अस्पताल पहुंचे थे, जहां उन्होंने उससे मुलाकात की.
ये भी पढ़ें:Pollution in Delhi NCR: प्रदूषण के स्तर में फिर बढ़ोतरी, 300 से ऊपर पहुंचा AQI

ABOUT THE AUTHOR

...view details