नोएडा/नई दिल्ली:सेक्टर-33 स्थित तहसीलदार, उसकी पत्नी और एक सब इंस्पेक्टर समेत अन्य लोगों पर एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए एक कारोबारी ने सेक्टर-113 थाने में FIR दर्ज कराया है. आरोप है कि आरोपियों ने शिकायतकर्ता के बच्चे को अगवा करने का प्रयास किया और बहन और पिता को जान से मारने की धमकी दी. पार्टनरशिप खत्म करने की बात कहते हुए कारोबारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगी गई. शिकायतकर्ता का दावा है कि घटना का फुटेज भी उसके पास है.
शिकायत श्रीराम अग्रवाल ने बताया है कि वह कारोबारी हैं. 2020-21 में कोरोना के समय उनकी मुलाकात नायब तहसीलदार सचिन पवार, सब इंस्पेक्टर रोबिन पवार से हुई. जल्द ही तीनों एक दूसरे के घर आने और जाने लगे. इस दौरान नायब तहसीलदार और सब इंस्पेक्टर ने उन्हें अपने परिवार के कुछ लोगों के पैसे व्यापार में निवेश कराने के लिए कहा. इसके लिए तहसीलदार और सब इंस्पेक्टर ने व्यापारी को 32 लाख रुपये रिश्तेदारों के खाते से ट्रांसफर करा दिए. व्यापार में लगे पैसों के बदले में व्यापारी ने एक ब्लैंक चेक तहसीलदार की पत्नी के नाम दे दिया. मामले में 50-50 प्रतिशत की साझेदारी तय हुई थी. व्यापारी ने तहसीलदार के कहे अनुसार मुनाफे की कुछ रकम पत्नी के खाते में भी ट्रांसफर कर दी. इसके बाद इन लोगों ने मिलकर सेक्टर-65 में शिक्षाकुल क्लासेस के नाम से एक कंपनी शुरु की.