नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के जिला अस्पताल में तैनात एक डॉक्टर ने पांच लोगों के खिलाफ हत्या की कोशिश, ब्लैकमेलिंग सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है. घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. डॉक्टर का आरोप है कि एक महिला ने अपने प्रेम जाल में फंसा कर उनसे शादी करने का नाटक किया. जबकि वह पहले से शादीशुदा है. उनका आरोप है कि महिला अपने साथियों के साथ मिलकर उन्हें ब्लैकमेल कर रही है.
डॉक्टर ने ब्लैकमेलिंग का दर्ज कराया केस:मामला नोएडा के थाना सेक्टर 20 स्थित जिला अस्पताल का है. डॉ रविंद्र कुमार ने महिला, हरेंद्र भाटी, विजेंद्र, मदन तथा अन्य लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई है. साथ ही रिपोर्ट में उन्होंने घर से सोने, चांदी के आभूषण समेत 1 लाख 51 हजार रुपए नगदी चोरी का आरोप लगाया है. पीड़ित डॉक्टर ने बताया कि महिला ने प्रेम का ढोंग रचा. वह शादीशुदा होते हुए भी विवाह का नाटक कर साथ रहने लगी. डॉक्टर का आरोप है कि महिला ने मेरे अकाउंट से अपनी बहन के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करना शुरू किया. जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उसने कुछ लोगों का नाम लेकर धमकाने लगी.