दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा में तीन चेयरमैन प्रत्याशियों ने किया आचार संहिता का उल्लंघन, मुकदमा दर्ज - हार्डिंग लगाकर प्रचार कर रहे थे बसपा के उम्मीदवार

ग्रेटर नोएडा में आचार संहिता का उल्लंघन करने पर तीन चेयरमैन प्रत्याशियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. इसमें से दो प्रत्याशी सपा और बसपा के हैं, वहीं एक निर्दलीय है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 5, 2023, 10:49 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के जेवर थाना पुलिस ने तीन चेयरमैन पद के प्रत्याशियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसमें बताया गया है कि नगर पंचायत चुनाव में चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन तीनों प्रत्याशियों ने किया है. पहला मुकदमा नगर पंचायत चुनाव में चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले बसपा से जेवर नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी के खिलाफ थाना जेवर में दर्ज हुआ है. दूसरा मुकदमा जेवर नगर पंचायत के सपा से चेयरमैन प्रत्याशी के खिलाफ दर्ज किया है. वहीं तीसरा मुकदमा बिना अनुमति के जुलूस निकाल रहे चेयरमैन पद के निर्दलीय प्रत्याशी के खिलाफ दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ई-रिक्शा पर हार्डिंग लगाकर प्रचार कर रहे थे बसपा के उम्मीदवार:ग्रेटर नोएडा के थाना जेवर के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को उपनिरीक्षक अनु प्रताप सिंह वाहनों की चेकिंग कर रहे थे, तभी उन्हें एक ई-रिक्शा आता हुआ दिखाई दिया, जिस पर नगर पंचायत चुनाव के चेयरमैन पद के प्रत्याशी तेजपाल शांत के तीन हार्डिंग व चार झंडे लगे हुए थे. ई- रिक्शा को रोककर नाम पता पूछा गया तो ई-रिक्शा चालक ने अपना नाम सतीश बताया. उसने बताया कि बहुजन समाज पार्टी के चेयरमैन पद के उम्मीदवार तेजपाल शांत का प्रचार प्रसार कर रहा हूं.

उन्होंने बताया कि जब चालक से हार्डिंग और झंडे लगाने की अनुमति देने के लिए कहा गया तो वह दिखाने में असमर्थ रहा. उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर ई-रिक्शा को कब्जे में लेकर रिक्शा के चालक सतीश और चेयरमैन पद के प्रत्याशी तेजपाल शांत के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

सपा उम्मीदवार भी कर रहे थे प्रचार:थाना जेवर में सपा समर्थित नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रत्याशी के खिलाफ आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का मुकदमा दर्ज हुआ है. थाना जेवर के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि उप निरीक्षक अनु प्रताप सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह वाहन चेकिंग कर रहे थे, तभी कस्बा चौराहे पर एक ई- रिक्शा आता हुआ दिखाई दिया, जिस पर नगर पंचायत चुनाव में सपा समर्थित प्रत्याशी औरंगजेब अली के प्रचार के लिए स्टिकर और झंडे लगाकर प्रचार किया जा रहा था.

ई- रिक्शा को रोककर चालक से नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम नाजमू पुत्र बादशाह बताया. उन्होंने बताया कि ई- रिक्शा चालक ने बताया कि वह जीवन नगर पंचायत से समाजवादी पार्टी के चेयरमैन पद के उम्मीदवार औरंगजेब अली का प्रचार कर रहा है. जब प्रचार करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा जारी किया गया अनुमति पत्र मांगा गया तो वह दिखाने में असमर्थ रहा. इस मामले में पुलिस ने ई-रिक्शा चालक नजमू और प्रत्याशी औरंगजेब अली के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें:Youth Commits Suicide in Noida: घरवालों की डांट के चलते युवक ने की आत्महत्या, घर में पसरा मातम

निर्दलीय प्रत्याशी नेजुलूस निकालकर किया आचार संहिता उल्लंघन:वहीं ग्रेटर नोएडा के थाना जेवर के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि उपनिरीक्षक अन्नु प्रताप सिंह ने शुक्रवार को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह कस्बा में गश्त पर थे, तभी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चेयरमैन पद के चुनाव लड़ रहे नारायण माहेश्वरी अपने साथ 150- 200 लोगों को लेकर जुलूस निकालते हुए दिखाई दिए. उन्हें रोककर उनसे कहा गया कि आदर्श आचार संहिता लागू है, बिना अनुमति के जुलूस निकालने या सभा करने पर रोक है. उनसे जब जुलूस निकालने के लिए अनुमति पत्र देने को कहा गया तो वह दिखाने में असफल रहे. उन्होंने बताया कि इस मामले में निर्दलीय प्रत्याशी नारायण माहेश्वरी व 150-200 अज्ञात समर्थकों के खिलाफ थाना जेवन में मुकदमा दर्ज किया गया है.

ग्रेटर नोएडा के जेवर थाना के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि तीनों ही मामलों में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच थाना पुलिस कर रही है. इसके साथ ही अन्य किसी ने भी आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया गया और धारा 144 का भी उल्लंघन किया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें:नोएडा: पत्नी को बंदूक दिखाकर डरता-धमकाता था सॉफ्टवेयर इंजीनियर, शिकायत पर पुलिस ने किया गिरफ्तार

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details