नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:शिव नादर विश्वविद्यालय में पढ़ने वाली एक छात्रा को गोली मारकर खुद आत्महत्या करने वाले छात्र के खिलाफ दादरी पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. मृतक छात्र के खिलाफ अवैध हथियार रखने का मुकदमा पुलिस की तरफ से लिखा गया है, जिस में पुलिस खुद वादी है. अवैध असलहा मृतक छात्र के पास कहां से आया था, पुलिस इसकी भी जांच करने में जुटी है.
आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज: थाना दादरी के प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि मृतक के पास से पुलिस को 32 बोर की एक अवैध पिस्टल मिली थी. उन्होंने बताया कि इस मामले में उप निरीक्षक मनोज कुमार राय की तरफ से थाना दादरी में धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि यूनिवर्सिटी के अंदर छात्र के पास असलहा कहां से आया है, यह जांच का विषय है. अवैध असलहा रखना गैर कानूनी है. उससे वारदात को अंजाम देना भी गैर कानूनी है. उन्होंने बताया कि अपराध की गंभीरता को देखते हुए जांच के उपरांत मृतक छात्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. अन्य कई पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच की जा रही है.