दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Murder-suicide at Shiv Nadar university: छात्रा को गोली मारने वाले मृतक छात्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज - शिव नादर विश्वविद्यालय

शिव नादर विश्वविद्यालय में छात्रा को गोली मारने वाले मृतक छात्र के खिलाफ 48 घंटे के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है. पुलिस ने धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है.

मृतक छात्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज
मृतक छात्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज

By

Published : May 20, 2023, 8:11 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:शिव नादर विश्वविद्यालय में पढ़ने वाली एक छात्रा को गोली मारकर खुद आत्महत्या करने वाले छात्र के खिलाफ दादरी पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. मृतक छात्र के खिलाफ अवैध हथियार रखने का मुकदमा पुलिस की तरफ से लिखा गया है, जिस में पुलिस खुद वादी है. अवैध असलहा मृतक छात्र के पास कहां से आया था, पुलिस इसकी भी जांच करने में जुटी है.

आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज: थाना दादरी के प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि मृतक के पास से पुलिस को 32 बोर की एक अवैध पिस्टल मिली थी. उन्होंने बताया कि इस मामले में उप निरीक्षक मनोज कुमार राय की तरफ से थाना दादरी में धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि यूनिवर्सिटी के अंदर छात्र के पास असलहा कहां से आया है, यह जांच का विषय है. अवैध असलहा रखना गैर कानूनी है. उससे वारदात को अंजाम देना भी गैर कानूनी है. उन्होंने बताया कि अपराध की गंभीरता को देखते हुए जांच के उपरांत मृतक छात्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. अन्य कई पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें:Murder in Delhi: मधु विहार इलाके में दबदबा बनाने के लिए दो किशोरों ने की युवक की चाकू घोंपकर हत्या

शिव नादर विश्वविद्यालय में छात्रा की हत्या:बता दें कि गुरुवार की शाम को शिव नादर विश्वविद्यालय में पढ़ने वाली छात्रा की गोली मारकर हत्या करने के बाद छात्र ने कॉलेज के हॉस्टल में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर लिया था. छात्र ने मरने से पूर्व एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला था. उसने छात्रा पर आरोप लगाया था कि उसने उसके साथ बेवफाई की. छात्र ने खुद को ब्रेन कैंसर से पीड़ित बताया तथा अपने मां-बाप से माफी मांगी. छात्र ने वीडियो में विश्वविद्यालय प्रशासन और कई लोगों पर भी गंभीर आरोप लगाया था.

ये भी पढ़ें:प्रेमिका के परिजनों ने शादी से किया इनकार तो युवक ने दोस्त की कर दी गला रेतकर हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details