नई दिल्ली:दिल्ली एनसीआर से ऑर्डर पर गाड़ी चोरी करवाने वाले एक शातिर बदमाश को मध्य जिला के वाहन चोरी निरोधक दस्ते की टीम ने गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान मोहसिन खान के रूप में की गई है. वह बबलू नामक वाहन चोर से चोरी की गाड़ियां खरीदता है. इसके बाद उन पर टोटल लॉस गाड़ी का नंबर चढ़ाकर उन्हें आगे बेच देता है. बीते 7 साल में वह 500 से ज्यादा चोरी की गाड़ियां खरीदकर उन्हें आगे बेच चुका है.
डीसीपी जसमीत सिंह के अनुसार वाहन चोरी की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए ऑपरेशन एसीपी ओमप्रकाश लेखपाल की देखरेख में एसआई संदीप गोदारा और आरएस त्यागी की टीम छानबीन कर रही थी.
ये भी पढ़ें:-शराब तस्करी के आरोप में महिला सहित पांच गिरफ्तार
इस दौरान हवलदार विनोद को सूचना मिली कि मेरठ का रहने वाला मोहसिन खान दिल्ली से चोरी की गई गाड़ियों को खरीदता है. इन पर वह टोटल लॉस हो चुकी गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन नंबर और चेसिस नंबर चढ़ाकर उन्हें आगे बेच देता है. इसे ध्यान में रखते हुए वाहन चोरी निरोधक दस्ते की टीम ने उसके बारे में जानकारी जुटाने का काम शुरू किया.
एलएनजेपी अस्पताल के पास से पकड़ा गया आरोपी
हाल ही में वाहन चोरी निरोधक दस्ते की टीम को सूचना मिली कि मोहसिन खान स्कूटी पर सवार होकर एलएनजेपी अस्पताल के पास आएगा. इस जानकारी पर पुलिस टीम ने बिना नंबर प्लेट की स्कूटी पर जा रहे मोहसिन खान को पकड़ लिया. तलाशी में उसके पास से एक कट्टा और दो जिंदा कारतूस भी बरामद हुए.