दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ऑर्डर देकर चोरी करवाता था गाड़ियां, पकड़ा गया मेरठ का शातिर बदमाश - दिल्ली के कार चोर गिरफ्तार

राजधानी दिल्ली के मध्य जिला के वाहन चोरी निरोधक दस्ते की टीम ने एक ऐसे शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है जो ऑर्डर पर गाड़ी चोरी करता था. पिछले 7 साल में वह 500 से ज्यादा चोरी की गाड़ियां खरीदकर उन्हें बेच चुका है. शातिर चोर मेरठ का रहने वाला है.

Car thief of Delhi NCR arrested
शातिर बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Mar 16, 2021, 2:01 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली एनसीआर से ऑर्डर पर गाड़ी चोरी करवाने वाले एक शातिर बदमाश को मध्य जिला के वाहन चोरी निरोधक दस्ते की टीम ने गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान मोहसिन खान के रूप में की गई है. वह बबलू नामक वाहन चोर से चोरी की गाड़ियां खरीदता है. इसके बाद उन पर टोटल लॉस गाड़ी का नंबर चढ़ाकर उन्हें आगे बेच देता है. बीते 7 साल में वह 500 से ज्यादा चोरी की गाड़ियां खरीदकर उन्हें आगे बेच चुका है.

वाहन चोरी निरोधक दस्ते ने शातिर वाहन चोर पकड़ा



डीसीपी जसमीत सिंह के अनुसार वाहन चोरी की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए ऑपरेशन एसीपी ओमप्रकाश लेखपाल की देखरेख में एसआई संदीप गोदारा और आरएस त्यागी की टीम छानबीन कर रही थी.

ये भी पढ़ें:-शराब तस्करी के आरोप में महिला सहित पांच गिरफ्तार


इस दौरान हवलदार विनोद को सूचना मिली कि मेरठ का रहने वाला मोहसिन खान दिल्ली से चोरी की गई गाड़ियों को खरीदता है. इन पर वह टोटल लॉस हो चुकी गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन नंबर और चेसिस नंबर चढ़ाकर उन्हें आगे बेच देता है. इसे ध्यान में रखते हुए वाहन चोरी निरोधक दस्ते की टीम ने उसके बारे में जानकारी जुटाने का काम शुरू किया.

एलएनजेपी अस्पताल के पास से पकड़ा गया आरोपी

हाल ही में वाहन चोरी निरोधक दस्ते की टीम को सूचना मिली कि मोहसिन खान स्कूटी पर सवार होकर एलएनजेपी अस्पताल के पास आएगा. इस जानकारी पर पुलिस टीम ने बिना नंबर प्लेट की स्कूटी पर जा रहे मोहसिन खान को पकड़ लिया. तलाशी में उसके पास से एक कट्टा और दो जिंदा कारतूस भी बरामद हुए.

जांच में पता चला कि उसके पास मौजूद स्कूटी मोती नगर से चोरी की गई थी. पुलिस ने आरोपी को रिमांड पर लेने के बाद उसके पास से कुल 10 गाड़ियां बरामद की हैं. इनमें क्रेटा, आई 20, बलेनो, ब्रिजा, स्विफ्ट डिजायर आदि शामिल हैं. आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया है कि वह बीते 7 वर्षों से चोरी की गाड़ी बेचने का काम कर रहा है. अब तक वह 500 से ज्यादा गाड़ियां बेच चुका है.

ऐसे ऑपरेट कर रहा था मोहसिन


पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह चोरी की गाड़ियां खरीदता है. वह मुरादाबाद निवासी बबलू से ज्यादा चोरी की गाड़ियां लेता है. वह दिल्ली, मेरठ, राजस्थान और पंजाब से एक्सीडेंट में टोटल लॉस हो चुकी गाड़ियों के दस्तावेज खरीद लेता है. इसके बाद उसी मॉडल की गाड़ी चोरी करने का आर्डर वह बबलू को देता है.

ये भी पढ़ें:-उत्तम नगर पुलिस ने वाहन चोर किया गिरफ्तार, चोरी की स्कूटी बरामद

इन दस्तावेजों में मौजूद गाड़ियों के इंजन/चेसिस नंबर को वह चोरी की गाड़ियों पर चढ़ाकर उन्हें आगे बेच देता है. इससे खरीदार को भी यह पता नहीं चलता कि वह चोरी की गाड़ी चला रहा है. उसने पुलिस को बताया कि उसके पास मौजूद देशी कट्टा उसने मेरठ के रहने वाले नासिर से खरीदा था.

ये भी पढ़ें:-दयालपुर पुलिस ने पकड़े तीन शातिर सेंधमार, बंद घरों को बनाते थे निशाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details