नई दिल्ली/नोएडा : नेशनल हाईवे 91 पर बने अवैध कट से लगातार हादसे हो रहे हैं. ईस्टर्न पेरिफेरल को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे 91 पर अवैध कट बने हुए हैं, जिनसे अक्सर हादसे हो रहे हैं. शिकायत के बाद भी प्रशासन ने इन अवैध कट को बंद नहीं कर रहा है, जिससे लोगों की जान का खतरा बना हुआ.
सोमवार को बील अकबरपुर गांव में नेशनल हाईवे 91 पर ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे को जोड़ने वाले पॉइंट पर कार ने अवैध कट के पास बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और दोनों घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर उनका इलाज चल रहा है.
दरअसल, ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे को नेशनल हाईवे 91 पर बील अकबरपुर गांव को जोड़ने वाले पॉइंट पर अवैध कट बने हुए हैं. जहां पलवल से जा रहे कार सवार ने सड़क पार करते समय दो बाइक सवार को टक्कर मारी, जिसमें बाइक सवार सुधीर व डेनी गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों बाइक सवार बुलंदशहर के औरंगाबाद से गाजियाबाद ड्यूटी के लिए जा रहे थे. तभी बील अकबरपुर गांव में उसके साथ सड़क हादसा हो गया.
नेशनल हाईवे पर कार सवार ने बाइक में मारी टक्कर, दो युवक गंभीर रूप से घायल - नेशनल हाईवे 91 पर एक अवैध कट
बील अकबरपुर गांव में नेशनल हाईवे 91 पर एक अवैध कट बना हुआ है, जहां पर अक्सर हादसे हो जाते हैं. यहां सड़क पार करते समय हादसा हो जाता है. कई बार इसकी शिकायत की गई, लेकिन उसके बाद भी इस अवैध कट को अभी तक बंद नहीं किया गया.
नेशनल हाईवे पर हादसा
ये भी पढ़ें :नोएडा में रफ्तार का कहर : तेज रफ्तार जगुआर कार ने ले ली युवती की जान, कार चालक गिरफ्तार
बाइक और कार की भिड़ंत के बाद स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को उठाया और पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर उनका उपचार चल रहा है.
ये भी पढ़ें :9वीं की छात्रा का टीचर ने किया शारीरिक शोषण, बोला- चुप रहो नहीं तो श्रद्धा जैसा हाल करूंगा