नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके में कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन के ऑपोजिट साइड सड़क पर मंगलवार दोपहर को अचानक एक कार में आग लग गई है. ऐसे में कार चालक ने खिड़की से कूदकर अपनी जान बचाई.
गर्मी के मौसम की शुरुआत में ही इस तरह से कार में आग लगने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जो एक चिंता का विषय है. इस गाड़ी में आग किस वजह से लगी यह जांच का विषय है, लेकिन सबसे बड़ी राहत यही रही कि इसमें कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है. वक्त रहते कार चालक ने नीचे उतरकर अपनी जान बचाई.आग की लपटों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यदि चालक कार में फंसा होता तो उसका बचना मुश्किल था. गर्मी के मौसम में अक्सर गाड़ियों में काफी दिक्कतें आनी शुरू हो जाती हैं.
आग की घटनाओं से ऐसे बचें:कार चालक समय-समय पर अपनी कार के AC की सर्विस करवाएं और रजिस्टर्ड मैकैनिक से ही सर्विस करवाएं. कम्प्रेसर में गैस सही से भरवाएं, ताकि आग लगने की घटना को रोक जा सके. साथ ही रेडिएटर की सही से सफाई भी करवाएं. गर्मी के मौसम में अधिकतर तापमान अधिक हो जाता है, ऐसे में अगर कार का AC ठीक से काम नहीं करेगा तो कार में बैठे लोगों की हालात खराब हो जाएगी और आग लगने का खतरा बना रहता है. गर्मी के मौसम में सबसे जरूरी होता है कार में कूलेंट की मात्रा का बराबर होना.