नई दिल्ली:पूरे देश भर में इन दिनों किसान बिल को लेकर मामला गरमाया हुआ है. इसी बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में पंजाब सरकार ने किसान बिल को संशोधन के साथ पंजाब की विधानसभा में पारित कर दिया है. इसी को लेकर अरंविंद केजरीवाल के ट्वीट के बाद अमरिंदर और केजरीवाल में ट्वीटर जंग शुरु हो गई है.
ट्वीटर पर छिड़ी जंग
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कल शाम 4:08 पर ट्वीट करके कैप्टन अमरिंदर सिंह के ऊपर ना सिर्फ सवाल उठाए बल्कि किसानों को धोखा देने का आरोप भी लगाया. जिसके बाद देर शाम 7:13 मिनट पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पहला ट्वीट किया और एक के बाद एक लगातार तीन ट्वीट करके ना सिर्फ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तंज कसा बल्कि उन्हें भारत के संविधान का पाठ पढ़ाते हुए कहा कि उन्हें संविधान का ज्ञान नहीं है. पहले संविधान को अच्छे से पढ़ लें, साथ ही अपने आईटी माइंडसेट से बाहर निकलें, ताकि वह यह समझ सके कि एक राज्य सरकार के पास संविधान के अनुसार क्या कुछ अधिकार होते हैं और क्या नहीं.
किसान बिल पर गर्माती राजनीति
कुल मिलाकर देखा जाए तो किसान बिल के मुद्दे को लेकर पूरे देश भर में राजनीति गर्माती जा रही है. वहीं पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में पंजाब सरकार द्वारा पेश किए गए किसान बिल को लेकर अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीच में ट्विटर पर जंग देखने को मिल रही है. जिसमें कैप्टन अमरिंदर सिंह के सीधे तौर पर अरविंद केजरीवाल को संविधान के नियमों का पाठ पढ़ाते नजर आ रहे हैं.