दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

NH-91 पर सड़क हादसा, कैंटर ने ट्रैक्टर को मारी टक्कर, दो घायल - कैंटर ने ट्रैक्टर को मारी टक्कर

एनएच 91 पर मंगलवार तड़के एक सड़क हादसा हो गया. दादरी थाना क्षेत्र के कोट गांव के पास एक तेज रफ्तार कैंटर ने ट्रैक्टर ट्रॉली में टक्कर मार दी. इस हादसे में दो लोग घायल हो गए. ट्रैक्टर में रखी लोहे की चादर सड़क पर गिर गई, जिसकी चपेट में एक एंबुलेंस भी आ गई. Canter Collided With Tractor On NH 91

कैंटर ने ट्रैक्टर को मारी टक्कर
कैंटर ने ट्रैक्टर को मारी टक्कर

By

Published : Dec 13, 2022, 11:34 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा : ग्रेटर नोएडा के एनएच 91 पर तड़के एक सड़क हादसा देखने को मिला. दादरी थाना क्षेत्र के कोट गांव के पास एक तेज रफ्तार कैंटर ने ट्रैक्टर ट्रॉली में पीछे से टक्कर मार दी. इस दौरान ट्रैक्टर में रखी लोहे की चादर सड़क के दूसरी तरफ गिर गई, जिसकी चपेट में एक एंबुलेंस भी आ गई. इस सड़क हादसे में दो लोग घायल हो गए. दोनों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

दादरी थाना प्रभारी उमेश बहादुर सिंह ने बताया कि सुबह तड़के दादरी की तरफ से एक ट्रैक्टर ट्रॉली लोहे की चादर लेकर जा रहा था. जैसे ही वह एनएच 91 पर कोट गांव के पास पहुंचा तभी पीछे से आ रहे एक कैंटर ने उसमें जोरदार टक्कर मार दी. इस दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और उसमें रखी लोहे की चादर सड़क के दूसरी तरफ गिर गई, जिसमें सिकंदराबाद की तरफ से आ रही एक एंबुलेंस भी लोहे की चादर लगने से क्षतिग्रस्त हो गई.

इस सड़क हादसे में गाजियाबाद निवासी ट्रैक्टर का ड्राइवर नत्थू और मैनपुरी निवासी कैंटर का ड्राइवर गजेंद्र घायल हो गए. दोनों घायलों को नजदीकी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करा दिया गया है. गनीमत रही कि एंबुलेंस में कोई भी मरीज नहीं था. उसमें केवल ड्राइवर ही सवार था. लोहे की चादर लगने की वजह से एंबुलेंस क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन इसमें ड्राइवर को किसी तरह की चोट नहीं आई है.

ये भी पढ़ें :तिहाड़ जेल में सुपरिटेंडेंट और डिप्टी सुपरिटेंडेंट के ऑफिस में भी लगेंगे कैमरे

इस सड़क हादसे के बाद NH 91 पर कुछ देर के लिए जाम लग गया, लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हाइड्रा की मदद से कैंटर को रास्ते से हटा दिया और ट्रैक्टर और ट्रॉली सहित एंबुलेंस को भी साइड कर दिया गया है. इससे यातायात सुचारू हो गया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details