नई दिल्ली:रेलवे की तरफ से दिल्ली सरकार को मिले 503 कोचों में से 267 कोचों को आनंद विहार में खड़ा किया गया है. इनमें मरीजों की सहूलियत के लिए तमाम इंतजाम किए गए हैं. इसी क्रम में सूरज के सितम से बचाने के लिए यहां छत पर कैनोपी (इंसुलेटर) लगाई गई है.
आइसोलेशन कोचों की छत पर लगाई गई कैनोपी मरीजों के लिए बेहतर इंतजाम
गुरुवार को रेलवे बोर्ड के चेयरमैन वीके यादव ने आनंद विहार रेलवे स्टेशन का दौरा किया और जांच की गई कि यहां पर कोचों में क्या कुछ इंतजाम किया गया है. उन्होंने दिल्ली मंडल के इंतजामों की तारीफ भी की. यादव ने बताया कि आनंद विहार में 267 कोच रखे गए हैं, जो 4 हजार बेड के बराबर हैं. उन्होंने बताया कि मरीजों के लिए कोच में बेहतर इंतजाम किए गए हैं और छत गरम न रहे इसके लिए कैनोपी का इस्तेमाल किया जा रहा है.
24 घंटे पानी की सुविधा
उन्होंने बताया कि स्टेशन पर सुनिश्चित किया जाएगा कि साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन का काम चरणबद्ध तरीके से सही समय पर किया जा रहा है. इसके अलावा यहां 24 घंटे पानी की सुविधा रहेगी. साथ ही 100 प्रतिशत इलेक्ट्रिसिटी बैकअप रहेगा. ट्रेन के अंदर खिड़कियों पर मॉस्किटो मैच लगाए जाएंगे ताकि मरीजों को मच्छर न काटें. वहीं अलग ऑक्सीजन सिलिंडर, चार्जिंग सुविधा और बाथरूम आदि यहां मौजूद है.