दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बेटी के सामने पिता का मर्डर: इंडिया गेट पर बड़ा कैंडल मार्च

मोती नगर इलाके के पास बेटी के साथ हो रही छेड़कानी का विरोध करने पर पिता ध्रूव त्यागी की हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद आप विधायक कपिल मिश्रा ने कई संगठनों के साथ मिलकर इंडिया गेट पर प्रदर्शन किया और 'वी वांट जस्टिस' के नारे लगाए.

पीड़ित परिवार के समर्थन में इंडिया गेट पर प्रदर्शन

By

Published : May 16, 2019, 2:13 PM IST

Updated : May 16, 2019, 3:05 PM IST

नई दिल्ली: 11 मई को दिल्ली के मोती नगर के पास बसईदारापुर इलाके में बेटी के साथ हो रही छेड़खानी का विरोध करने पर पिता की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई.

पीड़ित परिवार के समर्थन में इंडिया गेट पर प्रदर्शन

इंडिया गेट के पास आम आदमी पार्टी के बागी विधायक कपिल मिश्रा ने मृतक के पिता समेत कई संगठनों के लोगों संग मिलकर कैंडल मार्च निकाला.

सामाजिक एकता को दिखाने के लिए तमाम संगठन के लोग इंडिया गेट के पास बोट क्लब में एकत्रित हुए और सरकार से परिवार को न्याय देने की मांग की.

जाने क्या था मामला ?
दिल्ली में चुनाव से ठीक एक दिन पहले कारोबारी पिता बेटी को दवाई दिला वापस घर लौट रहे थे. तभी रास्ते में कुछ लोगों ने बेटी पर अभद्र टिप्पणी की. पिता ने जब इसका विरोध किया तो उनकी चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई.

बता दें कि जिन लोगों ने अभद्र टिप्पणी की थी वे उन्हीं के पड़ोस में किराए पर रहते हैं. फिलहाल पुलिस ने मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें आरोपी पिता और उसका बेटा शामिल है.

वहीं उसके दो नाबालिग बेटों को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है.

सीएम से कपिल मिश्रा का सवाल
इंडिया गेट पर प्रदर्शन कर रहे विधायक कपिल मिश्रा से जब हमने इस पर सवाल किया तो उन्होंने कहा, 'दिल्ली में किसी हिंदू की हत्या यह पहली हत्या नहीं है इससे पहले भी कई लोगों की हत्याएं हो चुकी हैं. बावजूद इसके प्रशासन और पुलिस लगातार सोती रहती है.'

उन्होंने पुलिस पर सवाल उठाते हुए कहा की आरोपी परिवार के बेटे पर जब पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज थे, उसके बाद भी पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई. इस दौरान कपिल मिश्रा ने अखलाक हत्याकांड का भी जिक्र किया.

कपिल मिश्रा ने इस दौरान दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर भी कई सवाल उठाए उन्होंने कहा कि केजरीवाल जी अभी तक कहां है, ना तो वह पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे हैं ना ही उनको लेकर कोई बयान दिया है. क्या केजरीवाल वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं?

'सरकार से न्याय चाहते हैं'
जब हमने मृतक के पिता वेद त्यागी से बात की तो उन्होंने कहा कि वह सरकार से न्याय चाहते हैं. सरकार को ठोस कदम उठाने चाहिए जिससे कि लोग शांति से रह सके.

वेद त्यागी ने बताया कि ध्रुव अपने परिवार में इकलौते कमाने वाले थे. उनके जाने के बाद उनके परिवार की आर्थिक स्थिति पर बहुत बुरा असर पड़ेगा. उनकी दो बेटियां हैं जिनकी अभी शादी होनी बाकी है.

एक बेटा है जो कि अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है. उस घटना के दौरान जब ध्रुव त्यागी का बेटा उन्हें बचाने के लिए वहां पहुंचा था तो आरोपियों ने उसे भी चाकू से घायल कर दिया था. जिसके बाद से वह अभी तक अस्पताल में भर्ती है.

'वी वांट जस्टिस' के नारों के साथ इंडिया गेट पर तमाम लोग ध्रुव त्यागी के समर्थन में इकट्ठा हुए और पोस्टर और बैनर लेकर सरकार से न्याय की गुहार लगाई. इस दौरान हमने हिंदू फ्रंट के अंतर्राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री भगवान गोयल से बात की तो उन्होंने भी इस पर अपनी राय व्यक्त करते हुए कहा कि जिस तरीके से घटनाएं लगातार बढ़ती आ रही हैं उस पर सरकार को ठोस कदम उठाना चाहिए.

Last Updated : May 16, 2019, 3:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details