नई दिल्ली: दिल्ली में ऐसे भी लोग हैं जो वैक्सीन का इंतजार कर रहे थे पर अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कर पा रहे थे. ऐसे में दिल्ली सरकार की तरफ से वैक्सीन के लिए जगह जगह कैंप लगाए गए हैं. इन कैंपों में 60 साल से ज्यादा की उम्र के लोगों का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है. वो भी उनके ही इलाके में कैंप लगा कर किया जा रहा है ताकि जिनके पास इंटरनेट या स्मार्ट फोन की सुविधा नहीं है, उन्हें रजिस्ट्रेशन कराने में कोई दिक्कत ना हो.
नबी करीम इलाके में वैक्सीन के लिए कैंप लगाया गया ये भी पढे़ं :BLK हॉस्पिटल में 24 घंटे लगाई जा रही कोरोना वैक्सीन
दिल्ली सरकार की तरफ से ऐसे इलाको में कैंप के जरिए 60 साल से ज्यादा के लोगों का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है. ऐसे ही एक कैंप दिल्ली के नबी करीम इलाके में लगा. इससे इलाके के लोगों को बड़ा फायदा हुआ. कैंप से जो लोग किसी कारण से अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करा पा रहे थे, ऐसे कैम्प से लोगों को राहत मिली है.
ये भी पढ़ें:-दिल्ली: 400 से ज्यादा नए कोरोना मामले, 0.6 फीसदी पहुंचा संक्रमण दर
मालूम हो कि दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं और दूसरी तरफ वैक्सीन भी जनता तक पहुंचाई जा रही है. राजधानी में 60 साल की उम्र से ज्यादा के लोगों के लिए दिल्ली में वैक्सीन मुफ्त में दी जा रही है.