दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कैट ने पीयूष गोयल को पत्र लिखकर की ई-कॉमर्स कंपनियों की शिकायत

कैट ने कई ई-कॉमर्स कंपनियों की शिकायत केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल से की है. कैट ने पत्र में लिखा कि ये सभी कंपनियां अपनी हठधर्मिता के चलते उपभोक्ता संरक्षण कानून और फूड सेफ्टी स्टैंडर्ड अथॉरिटी द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों का उल्लंघन कर रही हैं.

cait complained to e-commerce companies
कैट ने की ई-कॉमर्स कंपनियों की शिकायत.

By

Published : Jan 24, 2021, 5:24 PM IST

नई दिल्ली:कैट ने केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखकर कई ई-कॉमर्स कंपनियों खिलाफ शिकायत की है. कैट का आरोप है कि ये कंपनियां उत्पादों से जुड़ी जानकारी छिपाकर एफएसएसएआई द्वारा निर्धारित किए गए नियमों का सरेआम उल्लंघन कर रही हैं.

कैट ने की ई-कॉमर्स कंपनियों की शिकायत.


ई-कॉमर्स कंपनियों के खिलाफ कैट ने की शिकायत

देश के सबसे बड़े व्यापारी संगठनों कैट ने विभिन्न ई-कॉमर्स कंपनियों पर सीधा आरोप लगाते हुए प्रेस रिलीज जारी करके कहा है कि यह सभी कंपनियां अपनी हठधर्मिता के चलते उपभोक्ता संरक्षण कानून और फूड सेफ्टी स्टैंडर्ड अथॉरिटी द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों का उल्लंघन कर रही हैं.

कैट ने केंद्रीय वाणिज्य मंत्री को लिखा पत्र.

e-commerce पोर्टल पर अनिवार्य रूप से विक्रेता एवं वस्तु से संबंधित प्रत्येक जानकारी को स्पष्ट रूप से उत्पाद पर लिखना अनिवार्य है. लेकिन इन सभी कानूनों का पालन नहीं किया जा रहा है. केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल को कैट ने बाकायदा आज एक पत्र भेजकर इस पूरे मामले की शिकायत करते हुए कई ई-कॉमर्स कंपनियों पर कानूनों का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए मांग की है कि इन ई-कॉमर्स कंपनियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई जाए.

ये भी पढ़ें-26 जनवरी के बाद भी जारी रहेगा आंदोलन, सुरक्षा को कोई खतरा नहीं: राकेश टिकैत



FSSAI के नियमों की धज्जियां उड़ा रहीं ई-कॉमर्स कंपनियां

कैट व्यापारी संगठन ने केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल को ई-कॉमर्स साइट्स के खिलाफ बाकायदा लिखित तौर पर शिकायत की है. कैट ने अपने पत्र के माध्यम से साफ तौर पर कहा है कि देश में ई-कॉमर्स कंपनियों के द्वारा खुले तौर पर सरेआम FSSAI द्वारा निर्धारित किए गए नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. जिसको लेकर अब केंद्र सरकार को इन सभी ई-कॉमर्स साइट के खिलाफ कार्रवाई करने की आवश्यकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details