नई दिल्लीः कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (confederation of all india traders) ने जीएसटी काउंसिल की बैठक (GST Council meeting) से पूर्व आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) को पत्र लिखा है. CAIT ने सभी राज्यों के वित्तमंत्रियों को पत्र भेजा है. पत्र में जीएसटीआर रिटर्न दाखिल (GSTR return filing) करने की तारीख को 31 अगस्त तक आगे बढ़ाने की मांग की है. साथ ही जीएसटी अधिनियम (GST Act), नियमों के तहत लगने वाले विलंब शुल्क और ब्याज को इस अवधि के लिए समाप्त करने की मांग की गई है.
महामारी से जुड़े चिकित्सा उपकरणों पर जीएसटी कम करने की मांग
कैट (CAIT) ने यह भी आग्रह किया है कि कोविड महामारी (Covid epidemic) और ब्लैक फंगस (Black fungus) के इलाज के लिए आवश्यक सभी चिकित्सा और शल्य चिकित्सा उपकरणों पर जीएसटी की दर को भी काफी कम किया जाए. कैट ने व्यापारियों के लिए वित्तीय पैकेज और बैंकों और अन्य वित्तीय संस्थानों से लिए गए ऋण पर छह महीने की मोहलत की भी मांग की है.
'फिर वित्तीय संकट का सामना करना पड़ेगा'
कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भरतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने सीतारमण को भेजे पत्र में कहा कि वर्तमान में कोरोना ने देश के घरेलू व्यापार को काफी हद तक तबाह कर दिया है. ऐसे समय में जब व्यापारी पिछले वर्ष के लॉकडाउन से उबार ही रहे थे कि कोरोना की दूसरी आ गई और दोबारा लॉकडाउन का सामना करना पड़ा है. जिससे लॉकडाउन खुलने के बाद व्यापारियों को एक बार फिर वित्तीय संकट (Financial Crisis) का सामना करना पड़ेगा.