दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कैट ने मंत्री पीयूष गोयल को लिखा पत्र, ज्वेलरी हॉलमार्किंग केंद्र जल्द स्थापित करने की मांग - गोल्ड ज्वेलरी पर हॉलमार्किंग की अधिसूचना

कैट ने केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने बताया है केंद्र सरकार द्वारा 1 जून 2021 से ज्वेलरी पर अनिवार्य हॉलमार्किंग की अधिसूचना के मद्देनजर भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा अधिसूचना जारी नहीं की गई है, इसके चलते देश भर के लाखों ज्वेलरी व्यापारियों का कारोबार बंद होने की कगार पर है.

CAIT writes latter to Piyush Goyal for demanding to set up jewelry hallmarking center soon in delhi
ज्वेलरी हॉलमार्किंग केंद्र जल्द स्थापित करने की मांग

By

Published : May 7, 2021, 3:16 PM IST

नई दिल्ली: कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने बताया है केंद्र सरकार द्वारा 1 जून 2021 से ज्वेलरी पर अनिवार्य हॉलमार्किंग की अधिसूचना के मद्देनजर भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा अधिसूचना जारी नहीं की गई है, इसके चलते देश भर के लाखों ज्वेलरी व्यापारियों का कारोबार बंद होने की कगार पर है.

1 जून 2021 को गोल्ड ज्वेलरी पर हॉलमार्किंग की अधिसूचना

कैट ने बताया है कि इस अधिसूचना को जारी होने में केवल 1 महीना रह गया है. बावजूद इसके देशभर के हॉलमार्क केंद्र को अभी तक स्थापित नहीं किया गया है. साथ ही व्यापारियों द्वारा उठाए गए मुद्दों का निवारण भी नहीं किया गया है. इसके चलते लाखों ज्वेलरी व्यापारियों को काफी नुकसान हो रहा है. इसकी गंभीरता को देखते हुए कैट ने केंद्रीय वाणिज्य अव उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखा है. कैट ने कहा है कि 1 जून 2021 से लागू होने वाली अनिवार्य हॉलमार्क की योजना को आगे बढ़ाया जाए और भारतीय मानक ब्यूरो को निर्देश दिया जाए कि वह हॉलमार्किंग केंद्र सारे देश में तुरंत खोलें.

गहनों की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए हॉलमार्किंग जरूरी

कैट ने कहा है कि देश में आभूषण समुदाय सोने के गहनों का कारोबार मानव को में बनाए रखने के लिए हॉलमार्किंग अनिवार्य है. ताकि सोने की गुणवत्ता के साथ किसी भी ग्राहक को धोखा ना दिया जा सके. लेकिन यदि पर्याप्त मात्रा में हॉलमार्किंग केंद्र नहीं बनेंगे और ब्यूरो द्वारा मानकों में मानकों में आवश्यक संशोधन नहीं किए जाएंगे तो देश भर के ज्वेलरी व्यापारियों का काम बंद होने की कगार पर पहुंच जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details