दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कैट ने पीएम मोदी से 22 जनवरी को राम राज्य दिवस एवं राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने का किया आग्रह

ram rajya day: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन भेज कर कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने आग्रह किया है कि प्रत्येक वर्ष 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाए. साथ ही अयोध्या धाम में श्री राम मंदिर के अभिषेक और उद्घाटन को सदैव जीवंत रखने के लिए इस दिन को राम राज्य दिवस घोषित किया जाए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 31, 2023, 2:26 PM IST

राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल

नई दिल्ली:कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ( कैट) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक ज्ञापन भेज कर आग्रह किया है कि प्रत्येक वर्ष 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश भी घोषित किया जाए. उन्होंने कहा कि भारतीय इतिहास के सबसे महान क्षणों में से एक, आगामी 22 जनवरी को अयोध्या धाम में श्री राम मंदिर के अभिषेक और उद्घाटन को सदैव जीवंत रखने के लिए इस दिन को राम राज्य दिवस घोषित किया जाए.

प्रधानमंत्री मोदी को भेजे ज्ञापन में कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि श्री राम निस्संदेह भारत के सबसे महान राजा हैं, जिनके शासन में भारत के लोग न केवल समृद्ध और स्वस्थ हुए बल्कि धर्म और भाईचारे में गहरी आस्था भी स्थापित हुई. वह काल भारत के स्वर्णिम सनातन इतिहास के महानतम कालों में से एक माना जाता है और चूंकि 22 जनवरी को श्री राम मंदिर का उद्घाटन हो रहा है, इसलिए उस दिन को राम राज्य की स्थापना का दिन मानते हुए इस दिन को राम राज्य दिवस घोषित किया जाना, देशवासियों की आकांक्षाओं का सम्मान होगा.

खंडेलवाल ने कहा कि यह बेहद महत्वूर्ण दिन श्री राम के आदर्शों, नीतियों एवं मर्यादाओं को आत्मसात् करने एवं अपनाने के लिए तथा भारत में राम राज्य सरीखे शासन एवं प्रशासन की स्थापना के लिए सदैव देशवासियों को प्रेरित करेगा और इस दृष्टि से इस दिन के महत्व को देखते हुए 22 जनवरी को राम राज्य दिवस घोषित किया जाए.

पीएम मोदी को ज्ञापन

ये भी पढ़ें :राम मंदिर के उद्द्घाटन से देश में 50 हजार करोड़ रुपये के व्यापार होने का अनुमान : CAIT

खंडेलवाल ने बताया कि इस अभियान में देश के हज़ारों व्यापारी संगठन अपने बाज़ारों में दुकान-दुकान भ्रमण कर व्यापारियों एवं उनके कर्मचारियों को श्री राम ध्वज, श्री राम पटका, स्टीकर, पोस्टर, श्री राम टोपी, श्री राम बैज देंगे. वहीं 1 जनवरी से 22 जनवरी की अवधि के बीच देश भर के बाज़ारों में हज़ारों की संख्या में श्री राम संवाद, श्री राम चौकी, श्री राम फेरी सहित अनेक कार्यक्रम होंगे. वहीं प्रधानमंत्री मोदी की अपील पर 22 जनवरी को देश भर के बाज़ारों में बृहद स्तर पर दीपावली मनाई जाएगी तथा व्यापारियों एवं उनके कर्मचारियों के घरों में श्री राम ज्योति भी जलाई जाएगी. इसके अलावा बाज़ारों एवं सार्वजनिक स्थानों पर एलईडी के माध्यम से 22 जनवरी को श्री अयोध्या धाम में होने वाले कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी आम लोगों को दिखाया जाएगा.

ये भी पढ़ें :कुश्ती की लड़ाई में पद्म सम्मान को फुटपाथ पर रखना बेहद शर्मनाक कृत्य : CAIT

ABOUT THE AUTHOR

...view details