नई दिल्लीःकन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) द्वारा इस बार की राखी के त्यौहार पर चीन को बड़ा झटका देने की तैयारी पूरी कर ली गई है. चीनी सामान के बहिष्कार के अभियान के तहत कैट ने इस बार राखी के त्योहार को 'हिंदुस्तानी राखी' के रूप में मनाये जाने के आव्हान किया है.
इसी बीच कैट ने आज कारगिल विजय दिवस पर भारतीय जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए भारतीय सामान से बनी राखियों की श्रंखला जारी की है. कैट ने चीन और पाकिस्तान को बड़ा संदेस देते हुए अक्साई चीन हमारा है-पीओके हमारा है के संदेश से अंकित राखियां बनवाई हैं.
इस बार मोदी राखी सहित अन्य अनेक प्रकार की विशिष्ट राखियां बनवाई हैं. जिन्हे देश भर में बेहद पसंद किया जा रहा है. प्रवीण खंडेलवाल ने आगे बताया कि इन राखियों को बनाने के पीछे का उद्देश्य लोगों तक यह संदेश पहुंचाना है कि हमारे देश की मिट्टी अनमोल है. इसी मिट्टी में किसान अपनी मेहनत के पसीने से अनाज उगाता है और देश के वीर सैनिक देश की रक्षा करते हैं.
इसी के मद्देनजर कैट के व्यापारी नेता देश के सभी राज्यों के सेना अस्पताल जाएंगे. वहां 2 अगस्त को अस्पताल में भर्ती सैनिकों को राखी बांधेंगे. जबकि 29 जुलाई को देश भर में विभिन्न शहरों के बाजारों में इन राखियों को बेचा जाएगा.