दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

व्यापारियों के लिए कोरोना के चलते बढ़ाया जाए टैक्स देने का समय: CAIT जनरल सेक्रेटरी - effect of corona on indian markets

कोरोना वायरस के कारण न सिर्फ आर्थिक स्थिति पर बुरा असर पड़ा है बल्कि व्यापारियों पर भी इसका बहुत बुरा प्रभाव पड़ा है. इसी को देखते हुए CAIT के महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल निर्मला सीतारमण से मुलाकात करेंगे. सुनिए उनका क्या कहना है.

CAIT general secretary praveen khandelwal
प्रवीण खंडेलवाल ने की ईटीवी भारत से बातचीत की

By

Published : Mar 13, 2020, 9:58 PM IST

Updated : Mar 13, 2020, 10:55 PM IST

नई दिल्ली: कोरोना वायरस का बाजारों के ऊपर बुरा असर पड़ रहा है. इसी को लेकर ईटीवी भारत ने कॉन्फेडेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने बातचीत की. उनका कहना है कि टैक्स भरने के लिए अंतिम तारीख को व्यापारियों के लिए 6 महीने के लिए बढ़ाया जाए.

CAIT जेनरेल सेक्रेटरी प्रवीण खंडेलवाल

सेंसेक्स और निफ्टी में भी 10% से ज्यादा गिरावट

कोरोना वायरस के चलते बाजार भयानक मंदी के दौर से गुजर रहे हैं. बिक्री में भी 50 फीसदी से ज्यादा की गिरावट पिछले कुछ दिनों में देखी गई है. आज सुबह ही सेंसेक्स और निफ्टी में भी 10% से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई थी. जिसकी वजह से बाजार की हालत काफी ज्यादा खराब है.

केंद्रीय वित्त मंत्री से मिलेंगे प्रवीण खंडेलवाल

इस सब को देखते हुए कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल जल्द ही व्यापारियों की सहायता के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मिलेंगे और उनसे मदद की अपील करेंगे. साथ ही टैक्स भरने की अंतिम तारीख जो कि 31 मार्च है, उसे व्यापारियों के लिए 6 महीने आगे बढ़ाया जाए इसकी भी अपील करेंगे. कोरोना

व्यापारी नहीं भर सकते 31 मार्च तक टैक्स

कोरोना वायरस की वजह से व्यापार पर बहुत ज्यादा बुरा असर पड़ा है जिसकी वजह से अर्थव्यवस्था ही नहीं बुरे तरीके से चरमराई है, बल्कि व्यापारियों के ऊपर भी इसका बहुत ज्यादा बुरा असर पड़ा है. व्यापारी आर्थिक तौर पर इस हालात में नहीं है कि 31 मार्च तक इस मंदी के दौर में टैक्स भर सकें.

कुल मिलाकर देखा जाए तो जल्द ही कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मिलकर कोरोना वायरस की वजह से भारतीय बाजार में आई मंदी और व्यापारियों की समस्याओं से ना सिर्फ सरकार को अवगत कराएंगे. बल्कि कोरोना वायरस की वजह से बाजार में आई आर्थिक मंदी से निपटने के लिए व्यापारियों की सहायता के लिए अपील भी करेंगे और टैक्स की तारीख को 6 महीने आगे बढ़ाने की गुजारिश भी करेंगे.

Last Updated : Mar 13, 2020, 10:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details