दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

CAIT ने वित्त मंत्रालय में दर्ज कराई ई-कॉमर्स साइट्स के खिलाफ शिकायत - कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स

पूरे देश में त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है, ऐसे में इन ई-कॉमर्स साइट्स द्वारा दिवाली मेगा सेल भी शुरू हो गई है. जिसके चलते 70 से 80 और 90 फीसदी तक प्रोडक्ट के ऊपर डिस्काउंट दिया जा रहा है.

ई-कॉमर्स ETV BHARAT

By

Published : Sep 19, 2019, 7:53 AM IST

नई दिल्ली : कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) अब खुलकर अमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स साइट्स का विरोध कर रही है.

CAIT के अध्यक्ष के साथ ईटीवी की बातचीत

'व्यापारियों को नुकसान हो रहा है'

सीएआईटी के अध्यक्ष विपिन आहूजा का कहना है की इन ई-कॉमर्स साइट से छोटे दर्जे के व्यापारियों को बहुत बड़ा नुकसान हो रहा है. पूरे देश में त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है, ऐसे में इन ई-कॉमर्स साइट्स द्वारा दिवाली मेगा सेल भी शुरू हो गई है. जिसके चलते 70 से 80 और 90 फीसदी तक प्रोडक्ट के ऊपर डिस्काउंट दिया जा रहा है.

'विदेशों से आने वाले फंड से कवर कर लेती है'

उन्होंने कहा कि ई-कॉमर्स साइट्स अपने घाटे को विदेशों से आने वाले फंड से कवर कर लेती है. जबकि आम व्यापारी किसी भी कस्टमर को इतना डिस्काउंट नहीं दे सकता और यदि देता है तो उसे नुकसान होता है.
उन्होंने कहा कि मंदी के इस दौर में यदि इन ई-कॉमर्स साइट्स पर सेल को नहीं रोका गया तो दिल्ली का ही नहीं पूरे देश भर का व्यापारी अपने बुरे हालात में पहुंच जाएगा.

'हम लोग इसके विरोध में'

उन्होंने कहा कि इस सिचुएशन को देखते हुए हम पिछले साल भी वित्त मंत्रालय के पास गए थे और उन्होंने हमारी समस्या को सुना था, जिसके बाद सभी ई-कॉमर्स साइट को सेल लगाने को मना कर दिया गया था.

अब एक बार फिर ई-कॉमर्स साइट ने अपनी-अपनी वेबसाइट पर सेल लगानी शुरू कर दी है. जिससे व्यापारियों को बड़े स्तर पर नुकसान हो रहा है, ऐसे में हमने एक बार फिर वित्त मंत्रालय और कॉमर्स मिनिस्ट्री में इसकी शिकायत दर्ज कराई है. साथ ही साथ हम लोग पूरे तरीके से फ्लिपकार्ट ओर ऐमजॉन के विरोध में उतर आए हैं.

उन्होंने कहा कि हमारी बस यही मांग है सरकार से की इन इकॉमर्स साइट पर लगने वाली सेल को बंद किया जाए, जिससे कि व्यापारियों को नुकसान ना हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details