नई दिल्ली: 22 जनवरी को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होनी है. इसको लेकर देशभर में आस्था का सैलाब उमड़ रहा है. अब इसी आस्था के सहारे राम मंदिर के नाम पर एक ई-कॉमर्स वेबसाइट पर अयोध्या के 'श्रीराम मंदिर अयोध्या प्रसाद' बेचा जा रहा हैं. कन्फेडरेशन ऑफ इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने कहा कि यह देश के लोगों के साथ एक बड़ी धोखाधड़ी है. कंपनी लोगों की धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है.
कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भरतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल को पत्र भेजकर इस धोखाधड़ी की तरफ उनका ध्यान आकर्षित किया है. उन्होंने कहा कि यह सर्वविदित है कि अयोध्या धाम के श्री राम मंदिर से अभी कोई प्रसाद वितरित नहीं हो रहा है. लेकिन ई कॉमर्स प्लेटफार्म पर एक विक्रेता के नाम से 'श्री राम मंदिर अयोध्या प्रसाद' खुले आम बेचा जा रहा है.