दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

राम मंदिर निर्माण: व्यापारियों के बीच उत्साह, अपने घरों में किया सुंदरकांड का पाठ - कैट राम मंदिर निर्माण

राम मंदिर निर्माण को लेकर व्यापारियों में काफी उत्साह नजर आ रहा है. साथ ही कारोबारी संगठन कैट के आह्वान पर कई बाजारों में व्यापारी अपने घरों व दुकानों में सुंदर कांड का पाठ करेंगे.

CAIT ask merchants to celebrate deepotsav for ram mandir bhumi pujan in delhi
राम मंदिर भूमिपूजन के दिन होगा दीपोत्सव

By

Published : Aug 4, 2020, 2:25 PM IST

नई दिल्ली:अयोध्या में ऐतिहासिक भव्य राममंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन के लिए एक दिन ही शेष है. ऐसे में दिल्ली में भी रामोत्सव की तैयारियां शुरू हो गई हैं. उस दिन बाजार को दीयों की रोशनी से रोशन करने की तैयारी है. इसी क्रम में कारोबारी संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के आह्वान पर कई बाजारों में व्यापारी अपने घरों व दुकानों में सुंदर कांड का पाठ करेंगे.

राम मंदिर निर्माण को लेकर व्यापारियों के बीच में उत्साह

व्यापारियों में भारी उत्साह

अयोध्या में कल से श्री राम मंदिर के निर्माण कार्य की शुरुआत होने जा रही है. जिसकी शुरुआत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा की जाएगी. एक तरफ जहां श्री राम मंदिर निर्माण को लेकर पूरे देशभर के अंदर उत्साह का माहौल है. वहीं दूसरी तरफ राजधानी दिल्ली में भी व्यापारियों के बीच में राम मंदिर निर्माण को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है. देश के सबसे बड़े व्यापारी संगठनों में से एक कैट के द्वारा आवाहन किए जाने के बाद आज पूरे देशभर में सभी व्यापारियों ने अपने-अपने घरों में सुंदरकांड के पाठ का आयोजन किया. वहीं कल सभी व्यापारी राजधानी दिल्ली के अंदर दीपोत्सव मनाएंगे.

राम मंदिर भूमिपूजन के दिन होगा दीपोत्सव

सोशल डिस्टेंसिंग का होगा पालन


व्यापारियों के शीर्ष संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने बताया कि श्री राम मंदिर के निर्माण को लेकर व्यापारियों में बहुत उत्साह है और हर कोई अयोध्या जाना चाहता है. लेकिन कोरोना ओर सरकारी पाबंदियों के कारण ऐसा नहीं हो पा रहा है, इसलिए कैट के आह्वान पर आज दिल्ली सहित देशभर में व्यापारियों ने अपने घरों में सुंदरकांड का पाठ किया और इसी तरह से देशभर के अनेक मंदिरों और बाजारों में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सुंदरकांड का पाठ किया गया.

कल यानी 5 अगस्त को राम मंदिर निर्माण के अतुल्य क्षण का भागीदार बनने को लेकर सभी व्यापारी उत्सुक हैं. ऐसे में सभी व्यापारी कल राम मंदिर निर्माण को एक उत्सव के रूप में मनाने जा रहे हैं और साथ ही अपने घरों और दुकानों के अंदर दीपोत्सव मनाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details