नई दिल्ली:अयोध्या में ऐतिहासिक भव्य राममंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन के लिए एक दिन ही शेष है. ऐसे में दिल्ली में भी रामोत्सव की तैयारियां शुरू हो गई हैं. उस दिन बाजार को दीयों की रोशनी से रोशन करने की तैयारी है. इसी क्रम में कारोबारी संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के आह्वान पर कई बाजारों में व्यापारी अपने घरों व दुकानों में सुंदर कांड का पाठ करेंगे.
व्यापारियों में भारी उत्साह
अयोध्या में कल से श्री राम मंदिर के निर्माण कार्य की शुरुआत होने जा रही है. जिसकी शुरुआत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा की जाएगी. एक तरफ जहां श्री राम मंदिर निर्माण को लेकर पूरे देशभर के अंदर उत्साह का माहौल है. वहीं दूसरी तरफ राजधानी दिल्ली में भी व्यापारियों के बीच में राम मंदिर निर्माण को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है. देश के सबसे बड़े व्यापारी संगठनों में से एक कैट के द्वारा आवाहन किए जाने के बाद आज पूरे देशभर में सभी व्यापारियों ने अपने-अपने घरों में सुंदरकांड के पाठ का आयोजन किया. वहीं कल सभी व्यापारी राजधानी दिल्ली के अंदर दीपोत्सव मनाएंगे.