नई दिल्ली: केजरीवाल सरकार की डीटीसी और क्लस्टर बसों में महिलाओं की मुफ्त सवारी योजना को गुरुवार को कैबिनेट ने सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में महिलाओं की मुफ्त सवारी योजना को मंजूरी मिलने की जानकारी परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने दी.
परिवहन मंत्री ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ये ऐलान कर दिया था कि भैया दूज के मौके पर 29 अक्टूबर से डीटीसी और क्लस्टर बसों में महिलाओं की मुफ्त सवारी योजना शुरू कर दी जाएगी. इसी योजना को दिल्ली कैबिनेट ने स्वीकृति दे दी है.
29 अक्टूबर से लागू होगी योजना
डीटीसी और क्लस्टर बसों में प्रतिदिन 40 से 45 लाख यात्री सफर करते हैं. इनमें से तकरीबन 25 से 30 फीसद महिला यात्री होती हैं. उन्हें अब 29 अक्टूबर से टिकट लेने की जरूरत नहीं होगी. यात्रा के दौरान वे कंडक्टर से सिंगल यात्रा पास लेकर फ्री यात्रा कर सकेंगी.