नई दिल्ली: नई दिल्ली से फैंकफर्ट जा रही एयर इडिंया के विमान में अचानक अफरा-तफरी मच गई. 191 यात्रियों को अचानक ऑक्सीजन मास्क लगाना पड़ा. मिली जानकारी के मुताबिक 20 हजार फीट की उड़ाई पर विमान अचानक से हवा का दबाव कम हो गया था.
20 हजार फिट ऊंचाई पर 191 यात्रियों की सांस फूली, एयर इंडिया का विमान दिल्ली लौटा वापस - returne
एयर इंडिया विमान AI-121 बोइंग 787 ने दोपहर 1.35 मिनट पर इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से फ्रैंकफर्ट किए उड़ाई भरी. विमान जैसे ही राजस्थान एयर स्पेश पहुंचा तभी विमान में हवा का दबाव अचानक से कम होगा
एयर इंडिया विमान AI-121 बोइंग 787 ने दोपहर 1.35 मिनट पर इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से फ्रैंकफर्ट किए उड़ाई भरी. विमान जैसे ही राजस्थान एयर स्पेश पहुंचा तभी विमान में हवा का दबाव अचानक से कम होगा. जिसके बाद विमान सवार 191 यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. जिसके बाद यात्रियों में सांस लेने में समस्या होने लगी. जिसके बाद यात्रियों को मास्क के लगाकर आक्सीजन लेना पड़ा.
पायलट ने विमान दिल्ली वापस लाया
जिसके बाद विमान के पायलट ने तत्काल विमान को दिल्ली की ओर मोड़ दिया. शाम तकरीबन 4 बजे विमान ने IGI एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड किया.