नई दिल्ली:जामिया के छात्रों ने आज सीएए और एनआरसी के खिलाफ संसद मार्च करने पर अड़े हुए हैं और आज संसद मार्च करने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन उनको पुलिस की जानिब से रोका जा रहा है. पहले छात्र होली फैमिली अस्पताल के तरफ बढ़े थे लेकिन पुलिस ने उनको होली फैमिली अस्पताल से पहले ही रोक दिया था.
जहां वह लगातार नारेबाजी कर रहे थे लेकिन अब कुछ देर रुके रहने के बाद अब छात्रों का जत्था सुखदेव विहार मेट्रो की तरफ बढ़ा है. जहां पहले से मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने सुखदेव विहार मेट्रो के पास भी छात्रों के जत्थे को रोक दिया है. वहां पर भी छात्रों के द्वारा नारेबाजी की जा रही है लेकिन पुलिस उनको सुखदेव विहार मेट्रो के पास ही रोके हुए हैं.