दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नीति आयोग की बैठक में न जा कर सीएम दिल्ली वालों का कर रहे नुकसान : वीरेन्द्र सचदेवा

दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने सीएम अरविंद कहा पर निशाना साधते हुए कहा कि नीति आयोग की वार्षिक बैठक विभिन्न राज्यों की विकास योजनाओं में भागीदारी तय करती है. मुख्यमंत्री अपनी हताशा के चलते इतनी महत्वपूर्ण बैठक में न जा कर दिल्ली वालों को विकास के अवसरों से वंचित कर रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 27, 2023, 8:15 AM IST

नई दिल्ली: भारत की राजधानी दिल्ली में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच लगातार जुबानी जंग जारी है. एक तरफ आम आदमी पार्टी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा पर निशाना साध रही है, वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी की तरफ से भी सीएम अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्रियों पर लगातार निशाना साधा जा रहा है. इसी कड़ी में दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने एक बार फिर से आम आदमी पार्टी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है.

ये भी पढ़ेंः 27 May 2023 Love Horoscope : कैसा रहेगा आज का दिन, जानिए आज का लव राशिफल

उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल राजनीतिक कुंठा एवं अवसाद के शिकार हैं. मुख्यमंत्री शायद स्वंय भी यह नहीं जानते कि वह जो कुछ कर रहे हैं वह ना तो राजनीतिक रूप से उचित है ना ही नैतिक रूप सही आचरण है. मुख्यमंत्री केजरीवाल द्वारा प्रधानमंत्री को लिखे पत्र की भाषा साफ दर्शा रही है कि वह राजनीतिक अवसाद के शिकार हैं. यह समझ से परे है कि नीति आयोग की बैठक और राजनीतिक परिदृश्य की तुलना कर मुख्यमंत्री दिल्ली वालों को क्या संदेश देना चाहते हैं?

बीजेपी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सचदेवा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा शनिवार को नीति आयोग की बैठक में न शामिल होने की घोषणा की भर्त्सना करते हुए कहा कि अपनी राजनीतिक कुंठा के चलते नीति आयोग की बैठक में न जा कर अरविंद केजरीवाल दिल्ली वालों को मिलने वाले विकास के अवसरों को बाधित करेंगे. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री ओछी राजनीति छोड़ें और दिल्ली के विकास के हित में नीति आयोग की होने वाली बैठक में शामिल हों.

ये भी पढ़ेंः GT vs MI IPL 2023 : गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 62 रनों से हराया, फाइनल में पहुंची हार्दिक पांड्या की टीम

ABOUT THE AUTHOR

...view details