नई दिल्ली:पिछले 1 साल से राजधानी दिल्ली के बाजार और व्यापार पर मंदी की मार कोरोना के चलते पड़ी है, जिसकी वजह से व्यापारी काफी परेशान हैं. वहीं हाउसहोल्ड इंडस्ट्री एक ऐसा क्षेत्र है, जिसमें दिल्ली की बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार मिलता है. उस पर भी इन दिनों कोरोना के चलते मंदी की मार है.
हाउसहोल्ड इंडस्ट्री के क्षेत्र पर वर्तमान समय में व्यापार के ऊपर कोरोना और लॉकडाउन की वजह से इतना बुरा असर पड़ा है कि जिन कारोबारियों की फैक्ट्री किराए पर हैं. वह अपना किराया नहीं निकाल पा रहे हैं, जिनकी अपनी जगह पर फैक्ट्रियां हैं. वह फैक्ट्री को सही तरीके से मेंटेन नहीं कर पा रहे हैं.
साथ ही न तो कारोबारियों को कोई प्रॉफिट हो रहा है और न ही वह अपने कर्मचारियों को समय पर वेतन दे पा रहे हैं. कोरोना की वजह से आई मंदी के चलते कारोबार आधा रह गया है, जिसकी वजह से परेशानियां कारोबारियों की कई गुना तक बढ़ गई हैं. उन्हें अपने कारोबार को मजबूरन आधा करना पड़ रहा है और लेबर की संख्या भी घटानी पड़ रही है.
ये भी पढ़ें:-हाउसहोल्ड इंडस्ट्री पर मंदी की मार जारी, खर्च निकालना मुश्किल
रॉ मैटेरियल हुआ महंगा
हाउस होल्ड इंडस्ट्री क्षेत्र से जुड़े कारोबारियों ने ईटीवी भारत को बातचीत के दौरान साफ तौर पर बताया कि वर्तमान समय में रॉ मैटेरियल यानी कि कच्चा माल, जो सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है. वह काफी ज्यादा महंगा हो चुका है और लगभग डेढ़ गुना तक कच्चे माल के रेट बढ़ चुके हैं.
वर्तमान हालातों से निराश कारोबारी