नई दिल्लीःहरि नगर इलाके से कारोबारी को अगवा कर 25 लाख की फिरौती मांगने वाले गैंग के सरगना को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान अजय त्रिपाठी के रूप में की गई है. आरोपी पहले भी पांच करोड़ की रंगदारी के लिए एक बच्चे का अपहरण जयपुर में कर चुका है. वहीं गिरफ्तारी की जानकारी हरि नगर पुलिस को दे दी गई है, जहां से उसने अपहरण किया था.
अतिरिक्त आयुक्त अजीत सिंगला ने दी जानकारी
अतिरिक्त आयुक्त अजीत सिंगला के अनुसार 18 फरवरी को तिलक नगर के एक रहने वाले कारोबारी का अपहरण कर लिया गया था. उन्हें छोड़ने के लिए 25 लाख की फिरौती मांगी गई थी. इस बाबत हरि नगर थाने में मामला दर्ज किया गया था. मामले में पुलिस द्वारा की जा रही धरपकड़ के चलते आरोपियों ने दिल्ली कैंट मेट्रो स्टेशन के पास पीड़ित को छोड़ दिया था. वहीं एक आरोपी हरिपाल को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार भी कर लिया था, लेकिन अन्य सभी आरोपी भागने में कामयाब रहे थे.
पुलिस टीम पर चलाई गोली
मामले की छानबीन के दौरान पता चला कि अपहरण का मास्टरमाइंड अजय त्रिपाठी है, जिसे पहले क्राइम ब्रांच 2017 में गिरफ्तार कर चुकी है. क्राइम ब्रांच के एएसआई बिजेंदर को सूचना मिली कि अजय त्रिपाठी अपने साथी से मिलने के लिए नजफगढ़ रोड के पास आएगा.
इस जानकारी पर एसीपी गिरीश कौशिक की देखरेख में इंस्पेक्टर पीसी खंडूरी, एसआई दाताराम और राकेश की टीम ने जाल बिछाया. बाइक पर आ रहे इस शख्स को पुलिस टीम ने जब रुकने का इशारा किया तो उसने तीन राउंड गोली चला दी.