नई दिल्लीःआम आदमी पार्टी (AAP) पर टिकटों की खरीद-फरोख्त को लेकर आरोप लगाने वाले व्यापारी गोपाल खारी बुधवार को BJP में शामिल (Businessman Gopal Khari joins BJP) हो गए. गोपाल खारी ने बताया कि आम आदमी पार्टी के कई बड़े विधायक एमसीडी चुनाव में टिकट की खरीद-फरोख्त में शामिल हैं. इसमें डिप्टी स्पीकर राखी बिड़लान का भी नाम शामिल है. उन्होंने बताया कि आप नेता केस वापस लेने के लिए मुझ पर दबाव बना रहे हैं और जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं.
दिल्ली बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर कई गंभीर आरोप लगाए. विजय गोयल ने कहा कि एमसीडी चुनावों को लेकर दिल्ली में जो माहौल बन रहा है, उसमें लोग यह कहने लगे हैं कि 600 रुपये की फ्री बिजली देकर करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार अरविंद केजरीवाल की सरकार ने किया है. झुग्गी झोपड़ी वालों के बीच अरविंद केजरीवाल सरकार के घोटाले की चर्चा हो रही है.
उन्होंने कहा कि आज जो बीजेपी में शामिल हो रहे हैं, वह कोई बहुत चर्चित नाम नहीं है. यह वो व्यक्ति है, जिसने सबसे पहले आप में टिकटों की खरीद-फरोख्त के मामले का खुलासा किया था. इसके बाद अब और मामले सामने आ रहे हैं. दूसरे राज्य में आम आदमी पार्टी इसलिए चुनाव लड़ रही है ताकि उन राज्य में टिकट बेचकर पैसों की उगाही कर सकें.